स्टेप 1- इस स्टाइल को ब्यूटीफुल बनाने के लिए बालों में पहले सॉफ्ट मूस लगाएं, फिर हेयर ब्रश से कॉम्ब करें। बाल बिल्कुल सीधे हो जाएं तब हेयर स्टाइल बनाएं।
स्टेप 2- ऊपर ईयर टू ईयर पार्टिंग करें, फिर बायीं ओर से दायीं ओर हेयर में साइड पाॄटग करें। पीछे के बालों की साइड पोनी बनाएं।
स्टेप 3- आगे के साइड पार्टिंग के तीन सेक्शन करेंl फिर उनको फ्रेंच की तरह गूंथें, उनको पोनी की रबर पर चारों तरफ लपेटें, जूड़ा तैयार हो जाएगा।
स्टेप 4- फिर उसके चारों तरफ फ्रेंच चोटी वाले बाल लपेटे दें। सुंदर और सिंपल जूड़ा बहुत खूबसूरत लगता है।
ये भी पढ़ें
