सर्दियों में क्‍यों होती है फिंगरटिप पीलिंग की समस्‍या, जानें कैसे करें इसे ट्रीट: Treatment of Fingertips Peeling
Treatment of Fingertips Peeling Credit: Istock

Treatment of Fingertips Peeling: सर्दियों के मौसम में आपने अक्‍सर देखा होगा कि हाथों और पैरों की उंगलियों की स्किन सफेद हो जाती है और निकलने लगती है। इस समस्‍या को फिंगरटिप पीलिंग के नाम से जाना जाता है। कई बार उंगलियों की स्किन का उतरना काफी दर्दनाक हो जाता है, खासकर तब जब इसमें गलती से नमक या मिर्च लग जाए। ये समस्‍या नाखूनों और क्‍यूटिकल्‍स के आसपास हो सकती है। हालांकि फिंगरटिप पीलिंग की समस्‍या सर्दियों में काफी कॉमन है लेकिन कई बार इस समस्‍या के लिए अन्‍य कारण भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं। फिंगरटिप पीलिंग की समस्‍या से निपटने में घरेलू उपचार अधिक फायदेमंद हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके कारण और उपचार के बारे में।

Also read : रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए इस फेस पैक का करें इस्तेमाल:

क्‍या है फिंगरटिप पीलिंग का कारण

Treatment of Fingertips Peeling
What is the cause of fingertip peeling?

सर्दियों के मौसम में उंगलियों और नाखूनों के आसपास की त्‍वचा सूखी और बेजान हो जाती है। जिसकी सही देखभाल न करने पर उसमें खुजली और पपड़ी जमने लगती है। जब स्किन बेजान हो जाती है तो इस स्थिति में वो निकलने लगती है। हालांकि इस समस्‍या के लिए कुछ पर्यावरणीय कारण भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं।

सनबर्न

सर्दियों के मौसम में गर्माहट के लिए लंबे समय तक धूप में बैठा जाता है जिसकी वजह से सनबर्न की समस्‍या हो सकती है। सनबर्न के कुछ दिनों बाद स्किन छिलने लगती है जो कि काफी असुविधाजनक हो सकती है।

अधिक साबुन का प्रयोग

सर्दियों के मौसम में हाथों को बार-बार धोने से त्‍वचा रूखी और खुरदुरी हो जाती है। जिसके कारण त्‍वचा में मौजूद लिपिड प्रभावित होता है जो कि फिंगरटिप पीलिंग के लिए जिम्‍मेदार हो सकता है। खुरदुरे तौलिए और साबुन भी इस समस्‍या को बढ़ावा दे सकते हैं। 

मौसम में परिवर्तन

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा संबंधित समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। मौसम में बदलाव और अधिक धूप के संपर्क में आने से त्‍वचा में लालिमा, सूजन, दानें और खुजली हो सकती है। इसके अलावा स्थिति गंभीर होने पर त्‍वचा छिल भी सकती है।

डिहाइड्रेशन

कई बार डिहाइड्रेशन की वजह से भी फिंगरटिप पीलिंग की समस्‍या हो सकती है। सर्दियों के मौसम में गर्मियों की अपेक्षा कम पानी पिया जाता है, जिसकी वजह‍ से त्‍वचा सूखी और पपड़ीदार हो जाती है। डिहाइड्रेशन भी त्‍वचा के छिलने का कारण बन सकती है।

फिंगरटिप पीलिंग को कैसे करें ट्रीट

treat fingertip peeling
treat fingertip peeling

शहद

शहद को एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर की तरह प्रयोग किया जा सकता है। ये डर्मेटाइटिस और सोरायसिस जैसी स्थितियों में त्‍वचा को आराम पहुंचा सकता है। इसका प्रयोग फिंगरटिप पीलिंग के लिए भी किया जा सकता है।

दूध

दूध एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजिंग एजेंट है। इसमें चिकनाई की मात्रा अधिक होती है जो कि उंगलियों की रूखी त्‍वचा को रिपेयर कर सकती है। इसके लिए आप अपनी प्रभावित उंगलियों को दूध में भिगोएं। कुछ समय इसी स्थिति में रहें और फिर उंगलियों को पोंछकर मॉइस्‍चराइज करें।

पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है जो त्‍वचा को गहराई से रिपेयर करके हाइड्रेट कर सकती है। फिंगरटिप पीलिंग की समस्‍या होने पर पेट्रोलियम जेली का उपयोग लाभदायक हो सकता है साथ ही ये नाखूनों को भी चमकदार बनाने में योगदान दे सकती है।