winter
winter hair care tips

Winter tips : कुछ लोगों को ठंड का मौसम पसंद होता है, जबकि कुछ को चिंता घेर लेती है। क्योंकि ये महीना सबसे ज्यादा त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाता है। सर्द हवाओं के चलते बाल काफी रूखे और बेजान होने लगते हैं। 

क्या आप चाहती हैं कि आपको इसका उपाय मिल जाए और आपके बालों को इस मौसम में ये सब न झेलना पड़े? तो पढ़ें यह लेख।

दही के साथ केला और शहद

winter tips
Yogurt with Banana and Honey

केला और शहद सेहत के लिए जितने फायदेमंद होते हैं, उतने ही बालों को चमकदार बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

  • विंटर में एक पके केला में दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं।
  • इस मास्क को बालों में लगाने से पहले अपने बालों को हल्का सा गीला कर लें।
  • ये पोषण भरा मास्क आधे घंटे में अपना कमाल दिखाना शुरू कर देता है।
  • फिर उसे हल्के से गुनगुने पानी से धो लें।

शहद के साथ नारियल के तेल

winter tips
Coconut oil with honey

नारियल के तेल के गुणों से कौन वाकिफ नहीं होगा। मौसम कोई भी नारियल का तेल स्किन से लेकर बालों के लिए बेमिसाल होता है। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं। बालों से जुड़ी किसी भी तरह समस्या से निपटने में भी आपकी काफी मदद करता है।

  • इसे तैयार करने के लिए जरूरत के हिसाब से नारियल तेल लें
  • उसमें एक से दो बड़े चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं।
  • इस मास्क को अपने बालों को धोने से करीब एक से दो घंटे पहले लगाएंगे तो बहुत फायदेमंद होगा।

एलोवेरा के साथ नारियल तेल

winter tips
Coconut Oil with Aloe Vera

नेचुरल चीजों की बात हो रही हो तो उसमें एलोवेरा और नारियल तेल का जिक्र ना हो तो ये बात कुछ हजम नहीं होती। जी हां, नारियल तेल और एलोवेरा जेल का मास्क बालों की चमक को बढ़ाता है और रूखापन दूर करता है।

  • मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल की बराबर मात्रा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं।
  • आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
  • आपको फायदा नजर आएगा।

ऑलिव ऑयल के साथ एवोकैडो

winter tips
Avocado with Olive Oil

बालों को नम और हाइड्रेट बनाने के लिए एवोकैडो काफी काम आता है। ये बायोटीन से भरपूर होता है। जो बालों के लिए बहुत काम की चीज है।

  • इसका मास्क बनाने के लिए ऑलिव आयल में एवोकैडो मैश कर अच्छे से मिला लें और एक स्मूथ सा पेस्ट बना लें।
  • इस मास्क को जड़ों से अपने बालों के छोर तक लगाएं।
  • फिर आधे एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।

हेयर ऑयल के साथ दही

winter tips
Curd with hair oil

विंटर में बालों में रुसी हो जाना आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए दही काफी मददगार है। आप इसमें किसी भी तरह का हेयर आयल मिला सकती हैं।

  • आप जो भी हेयर आयल इस्तेमाल करते हैं, उसमें दही को मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें।
  • इस मास्क को अपने बालों के जड़ों से छोर तक अच्छे से लगाएं।
  • इसे 15 से 20 मिनट ही लगाएं और फिर इसे सुखाने के बाद अच्छे से धो लें।

तो ये थी विंटर में बालों की केयर के लिए खास टिप्स। इन टिप्स की मदद से आप अपने रूखे और बेजान बालों में फिर से जान फूंक सकती हैं। ये सारे ही हेयर मास्क नेचुरल हैं, जिनसे बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment