इस फेस पैक से पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा
सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या लगभगर हर किसी को हो जाती है, इसलिए आज हम रूखी त्वचा के लिए होममेड फेस पैक बताने वाले है।
Face Packs For Dry Skin: सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या होना आम बात है। इस समय ठंडी और शुष्क हवा चलती है, जिसके कारण त्वचा रूखी होने लगती है। इसके अलावा सर्दियों में अक्सर महिलाएं गर्म पानी से फेस को धो देती है, जिस वजह से स्किन ड्राईनेस की समस्या होने लगती है। रूखी त्वचा होने के ओर भी कई सारे कारण है। जैसे सर्दियों के मौसम में पानी पीना कम कर देते है, जिस वजह से ये समस्या होने लगती है। इसलिए ड्राईनेस जैसी समस्या से निजात पाने के लिए पानी का सेवन खूब करें। साथ ही अपने स्किन केयर रूटीन में हाइड्रेंटिड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही आप त्वचा पर होममेड फेस पैक भी लगा सकती है, ये स्किन पर मॉइस्चराइज का काम करता है। आज हम ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए होममेड फेस पैक लेकर आए है। जिससे आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएंगी। तो चलिए जानते है।
Also read : फेस पैक लगाते समय ये गलतियां कभी ना करें: Face Pack Applying Tips
ओट्स और शहद से बनाएं फेस पैक

सामग्री
- 2 चम्मच ओट्स
- आधा चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले एक मिक्सिंग में 2 चम्मच ओट्स डालें।
- फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स करें। अब 1 चम्मच शहद डालकर फेस पैक तैयार कर लें।
- अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
- 20 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें। इससे चेहरा एकदम मुलायम हो जाएंगा।
- इसे हफ्ते में दो बार अवश्य इस्तेमाल करें। ऐसा करने से फेस की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।
बेसन और दही से बनाएं फेस पैक

सामग्री
- 2 चम्मच बेसन
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच हल्दी
विधि
- एक बाउल में 2 चम्मच बेसन डालें फिर इसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें
- इसके बाद इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लें। तैयार है दही और बेसन का फेस पैक।
- अब इस पैक को सॉफ्ट ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।
- इस से चेहरा आपका मुलायम हो जाएगा।
एलोवेरा और खीरे से बनाएं फेस पैक

सामग्री
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 कप कद्दूकस किया हुआ खीरा
विधि
- फेस पैक बनाने के लिए सबसे एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- फिर इसमें 1 कप कद्दूसक किया हुआ खारी डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब अपना फेस पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
- फिर तैयार किए गए फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगा लें।
- 30 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
संतरे का रस और ओट्स से बनाएं फेस पैक

सामग्री
- 1 कप संतरे का रस
- आधा कप ओट्स
विधि
- एक बाउल में आधा कप ओट्स लें और इसमें 1 कप संतरे के रस के साथ ओट्स को कुछ देर के लिए भीगो दें।
- 30 मिनट के बाद आपका ये फेस पैक तैयार हो जाएगा। अब आप इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज कर लें।
- कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इसके बाद मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
- इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।
