चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं ये फेस पैक, लगेगा तरोताजा: Hydrating Face Packs
Hydrating Face Packs

Hydrating Face Packs: हम में से अधिकतर लोग अक्सर महसूस करते हैं कि हमारी स्किन काफी रुखी हो रही है या कई बार चेहरा बहुत ही सूखा-सूखा सा लगने लगता है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी है। अगर स्किन हाइड्रेट ना हो, तो ड्राईनेस और फ्लैकीनेस की दिक्कत होने लगती है।

यह भी देखें-तुलसी के पास भूल से भी ना लगाएं ये पौधे, वरना हो सकता है भारी नुकसान: Tulsi Plant Vastu

कई लोग स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए क्रीम और सीरम का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें, तो अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसके लिए ऐसे तो बाजार में कई हाइड्रेटिंग फेस पैक मिलते हैं, लेकिन अगर आपको घर पर बना फेस पैक इस्तेमाल करना है, तो हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ पैक के बारे में। आइए जानते हैं स्किन के हाइड्रेट रखने के लिए कुछ बेहतरीन फेस पैक के बारे में।

डिहाइड्रेटेड स्किन की वजहें

Hydrating Face Packs
Causes of dehydrated skin
  • बहुत से लोग गरम पानी से चेहरे को साफ करते हैं। गरम पानी स्किन को ड्राई करने का काम करता है। ये स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है।
  • स्किन को जरूरत से ज्यादा क्लींज करने से भी फेस पर ड्राईनेस आती है।
  • डेड स्किन सेल्स की वजह से भी स्किन डाईनेस की समस्या होती है। यही वजह है कि स्किन को साफ रखना बहुत जरूरी है।

गुलाब जल फेस पैक करेगा कमाल

rose face pack
rose face pack
  • एक छोटी कटोरी में 3 चम्मच गुलाब जल, शहद और नींबू का रस मिला लें।
  • सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें।
  • कॉटन बॉल की मदद से इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • जब फेस पैक सूख जाए, इसे ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें।

एलोवेरा फेस पैक आएगा काम

aloe vera face pack
aloe vera face pack
  • इस पैक को बनाने के लिए बाउल में एलोवेरा जेल, 2 बूंद एसेंशियल ऑयल और 1 चम्मच दूध को मिला लें।
  • इन सभी चीजों को बहुत अच्छे से मिला लें और गाढ़ा सा पैक तैयार कर लें।
  • इसे चेहरे पर किसी ब्रश की मदद से अप्लाई करें।
  • इसे 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और इसके बाद इसे सादे पानी से साफ कर लें।

लगाएं खीरे का फेस पैक

cucumber face pack
cucumber face pack
  • खीरे का पैक चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए बेस्ट है। इसे बनाने के लिए 1 खीरे को अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसमें शहद मिलाएं और इसे एक ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 20 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें। इसके बाद इसे सादे पानी की मदद से साफ कर लें।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी हाइड्रेट नजर आएगी।

केले का फेस पैक लगाएं

banana face pack
banana face pack Credit: istock
  • केले में मौजूद गुण स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं। इसे बनाने के लिए केले को पीस लें।
  • अब केले के पेस्ट में शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगा ही रहने दें।
  • सूख जाने पर इसे सादे पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इससे आपकी स्किन बहुत ही खिली-खिली और फ्रेश नजर आने लगेगी।

आप भी अपनी रूखी-सूखी बेजान त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए इन बेहतरीन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।