‘‘मेरा वजन काफी बढ़ गया है। मुझे लगता है कि शिशु भी बड़ा हो गया होगा और डिलीवरी में दिक्कत आएगी।”

आपका वजन बढ़ गया है, इसका मतलब यह नहीं कि शिशु का वजन भी बढ़ गया होगा। आपके शिशु का वजन कई दूसरे कारकों पर भी निर्भर करता है-जेनेटिक, जन्म के समय आपका अपना वजन, गर्भावस्था से पहले आपका वजन, आप कैसा भोजन लेती रही हैं। इस हिसाब से 35-40 पौंड वजन बढ़ने से 6-7 पौंड का शिशु हो सकता है और 25 पौंड वजन बढ़ने से 8 पौंड का शिशु हो सकता है। औसतन वजन जितना लगातार बढ़ता है, शिशु उतना ही बड़ा होता है। डॉक्टर आपके पेट व गर्भाशय की ऊंचाई मापकर शिशु के आकार का अंदाजा दे सकते हैं। हालांकि इसमें एकाध पौंड ऊपर-नीचे हो सकता है। अल्ट्रासाउंड से भी अंदाजा हो सकता है लेकिन इसे भी बिल्कुल सटीक न मानें। यदि शिशु बड़ा भी है तो उसका मुश्किल डिलीवरी से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि 6-7 पौंड का शिशु 9-10 पौंड वाले शिशु की तुलना में तेजी से बाहर आता है। अधिकतर महिलाएँ ज्यादा वजन वाले शिशु को भी बिना किसी दिक्कत के आसानी से जन्म देती हैं। यहाँ सिर्फ देखना यही होता है कि आपकी पेल्विस के मुकाबले शिशु का सिर कितना बड़ा है।

ये भी पढ़ें-

पांचवां महीना – लगभग 18 से 22 सप्ताह में शिशु का विकास

गर्भावस्था में सेक्स करना है सुरक्षित

जानिये गर्भावस्था में शिशु की हल्की-फुल्की किक कब-भरकम किक बन जाती है

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।