” कभी-कभी शिशु इतनी बुरी तरह से लात मारता है कि मुझे चोट पहुँचती है ”
गर्भाशय में आपका शिशु परिपक्व होता जा रहा है। वह दिन ब दिन मजबूत हो रहा है इसलिए हल्की-फुल्की लात अब भारी-भरकम किक बन जाएगी। अगर आपको पेट, सर्विक्स या पसलियों में जोर की लात पड़ने से चोट पहुंचे तो हैरान न हों, जब भी ऐसा हमला हो तो अपनी स्थिति बदलने की कोशिश करें। इस तरह शिशु का संतुलन बदलेगा और वह कुछ देर के लिए अपनी लातें चलाना बंद कर देगा।
हर गर्भवती महिला को किसी न किसी वजह से लगने लगता है कि उसके पेट में जुड़वां पल रहे हैं। दरअसल शिशु कई तरह से कलाबाजियां खाता है। अगर आपको लगता है कि दो हाथों के अलावा आपको और भी मुक्के पड़ रहे हैं तो वे शिशु के घुटने, कोहनी या पाँव की हलचल हो सकती है। अगर सचमुच आपके पेट में जुड़वां शिशु होते तो आपको अब तक अल्ट्रासाउंड से पता चल चुका होता।
ये भी पढ़ें –
जानें क्यों होता है गर्भावस्था के दौरान नाभि में उभार ?
गर्भावस्था में नॉर्मल है शिशु की काम या ज्यादा हलचल
अगर गर्भावस्था में नींद ना आए तो आजमाएं ये 16 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
