प्रतिदिन 1 या 2 बार लें। बीटा केरोटिन व विटामिन ‘सी’ की मात्रा लेने के अलावा दूसरी तरह के फल व सब्जियां भी लें ताकि आपके शरीर में खनिज लवण, पोटैशियम व मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा जा सके। इनमें से अनेक फलों में तो भरपूर मात्रा में फाइटोकैमिकल व एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। मान लें कि आप हर रोज़ एक सेब खाती हैं तो उनके साथ अनार और ब्ल्यूबैरी भी लें ताकि पोषण में कोई कसर न रहे।

अनेक फलों व सब्जियों की सूची में से आपको मनचाहे फल-सब्जियां मिल ही जाएंगे। निम्नलिखित सूची में से चुनें :-

1 मध्यम आकार का सेब

1/2 कप सेब का रस या सॉस

1/2 कप अनार का रस

2 बड़े चम्मच सेब का रस कॉन्सन्ट्रेट

1 मध्यम आकार का केला

1/2 कप ताजी बेरी

1/4 कप पकी कार्नबैरी

1 मध्यम आकार का सफेद आडू

1 मध्यम आकार की नाशपाती

1/2 कप अन्नानास जूस (मीठा न हो)

2 छोटे आलू बुखारे

1/2 कप ब्ल्यू बैरी

1/2 मध्यम आकार का एवोकैडो

1/2 कप पकी हरी बींस

1/2 कप पकी ओकरा

1/2 कप कटे प्याज

1/2 कप पकी चुकंदर (पार्सनिप्स)

1/2 कप पकी जुकीनी

1 छोटी पकी स्वीटकॉर्न

1 कप कतरा सलाद पत्ता

1/2 कप हरे मटर या स्नो पीज़

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्था में कैलोरीज़ की मात्रा हो सही

गर्भवती महिला दिन में तीन बार प्रोटीन आहार लें

गर्भवती महिलाओं के लिए हर रोज़ दिन में चार बार कैल्शियम आहार जरुरी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।