बरसात में होने वाली स्किन डिजीज
Monsoon Skin Care Tips

Monsoon Skin Care Tips : बरसात के मौसम में पानी की बूंदों की बौछार के साथ साथ धड़ल्ले से बीमारियों की आवाजाही में भी बढ़त होती है। एक तरफ जहां बारिश के मौसम से हर किसी का मन झूम उठता है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती बीमारियां हर किसी के दिलोदिमाग में टेंशन पैदा कर देती हैं। बढ़ती ह्यूमिडिटी के साथ साथ बैक्टिरियल और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में अगर आप भी बारिश के दौरान होने वाली इन स्किन की बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहना चाहते हैं, तो आपके लिए इस विषय में जान लेना अति आवश्यक है। आइए जानते हैं, कि बरसात के मौसम में आपको किन किन स्किन डिजीज की सामना करना पड़ सकता है, और आप किस तरह से अपने आप को बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

बरसात का मौसम अपने साथ लेकर आ सकता है, ये स्किन डिजीज : Monsoon Skin Care Tips

Monsoon Skin Care Tips
बरसात के सुहाने मौसम में हो सकती हैं ये स्किन डिजीज, ऐसे करें बचाव : Monsoon Skin Care Tips 4

एक्जिमा

बारिश के दौरान स्किन से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में आप एक्जिमा की चपेट में भी आ सकते हैं। दरअसल एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जिसका खतरा बारिश के मौसम में ज्यादा बढ़ जाता है। इस बीमारी में मरीज की स्किन पर रैश हो जाते हैं और साथ ही उन्हें खुजली और रेडनेस का भी सामना करना पड़ता है। इस बीमारी को मेडिकेशन से ट्रीट किया जाता है, लेकिन इससे बचे रहने के लिए आप अपनी हाइजीन का ख्याल रख सकते हैं।

खाज-खुजली

स्कैबीज यानिकि खाज एक ऐसी बीमारी है, जो बारिश के दौरान बहुत तेजी से फैलती है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जिसका इन्फेक्शन एक से दूसरे तक बेहद आसानी से फौलता है। खाज का यह इंफेक्शन दरअसल स्किन में एक घुन के एंटर होने से फैलता है। खाज होने पर आपकी स्किन पर खुजली होने लगती है और रैश हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको मॉनसून में होने वाली खाज न हो, तो आपको अपनी हाइजीन का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके इलाज के लिए आप डॉक्टर के बताए अनुसार ट्यूब और दवाई ले सकते हैं।

एथलीट्स फुट

कई बार बारिश के दौरान लोगों को फंगल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ता है, इनमे आपको एथलीट्स फुट की समस्या भी हो सकती है। दरअसल एथलीट्स फुट एक ऐसा फंगल इंफेक्शन होता है, जो बेहद आसानी से कांटैक्ट में आने पर दूसरे व्यक्ति को भी फैल सकता है। ऐथ्लीट्स फुट का मुख्य कारण, ज्यादा देर तक पैर का गीला रहना है। अगर आप चाहते हैं कि आपको एथलीट्स फुट की समस्या न हो, तो आपको अपने फूट हाइजीन को महत्ता देनी चाहिए। इसके लिए समय समय पर अपने शूज और फुटवियर को धूप में सुखाते रहें और साथ ही अपने पैरो को अच्छी तरह से पोंछने या सुखाने के बाद ही फुटवियर पहने।

यह भी देखें-हैवी पीरियड्स हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से करें हैंडल: Heavy Periods

ये है बचाव का तरीका

Monsoon Skin Care Tips
बरसात के सुहाने मौसम में हो सकती हैं ये स्किन डिजीज, ऐसे करें बचाव : Monsoon Skin Care Tips 5
  • एक्सपर्ट्स बताते हैं, बारिश के मौसम में अक्सर ह्यूमिडिटी होती है, जिस वजह से आपको कई बार कई तरह के फंगल इन्फेक्शन या बैक्टिरियल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो इन्फेक्शन के बाद दवाई से यह ट्रीट किया जा सकता है, लेकिन आप कुछ आसान उपाय से इन इन्फेक्शन से अपना बचाव कर सकते हैं।
  • अगर आप इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं तो आप अपने कपड़ों और जूतों को साफ रखें।
  • इस ह्यूमिडिटी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर,कपड़े व जूतों को अच्छे ढंग से सूखा रखें।
  • बारिश के सुहाने मौसम में हर कोई बारिश में भीगना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद घर आकर जरूर नहाएं।
  • बारिश के मौसम में किसी और के कपड़े व जूतों का इस्तेमाल करने से बचें।
  • बारिश में अपने आप को फंगल या बैक्टिरियल इन्फेक्शन से बचाने के लिए ऐंटीबैक्टीरियल साबुन का उपयोग करें।