Lulifin Cream: लुलिफिन क्रीम एक एंटीफंगल क्रीम है जिसका उपयोग स्किन के फंगल इन्फेक्शन जैसे एथलीट फुट, खुजली, थ्रश (thrush ), दाद ( ring worm ), सूखी परतदार स्किन के इलाज के लिए किया जाता है l यह क्रीम इन इनफेक्शंस का कारण बनने वाले कवक (fungi ) की कोशिका झिल्ली (Cell Membrane ) को मारकर काम करती है जिससे स्किन पर होने वाली असुविधा, खुजली और जलन से राहत मिलती है l
लुलिफिन क्रीम की रासायनिक संरचना – Lulifin Cream Composition In Hindi
लुलिकोनाजोल (Luliconazole 1% w/w)
लुलिफिन क्रीम के उपयोग – Lulifin Cream Uses In Hindi
लुलिफिन क्रीम का उपयोग नीचे दिए गए फंगल स्किन इन्फेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है l
- एथलीट फुट – यह एक फंगल इंफेक्शन है जो आमतौर पर आपके पैरों की उंगलियों के बीच खुजली, पपड़ी दार त्वचा और सफेद धब्बे के रूप में शुरू होता है और पैरों के नाखूनों और किनारे तक फैलता है l यह उन लोगों में ज्यादा देखने में आता है जो पूरा दिन जूते पहनते हैं और अंदर पसीना रहता है l
- जॉक खुजली ( Jock Itch ) – यह शरीर के गरम और नम क्षेत्र जैसे जननांगों, जांघों और बटक्स में लाल और खुजली दार चकत्ते के रूप में महसूस हो सकते हैं और आपकी त्वचा परतदार या पपड़ीदार हो सकती है l
- दाद ( ringworm ) – लाल, खुजली दार और बीच में से क्लियर स्किन वाले गोलाकार आकार के चकत्ते जो स्किन, स्कैल्प और नाखूनों या फिर शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित करते हैं
Read More : ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट(Glycomet GP Tablet in Hindi): उपयोग । क्लेक्सेन इंजेक्शन(Clexane Injection in Hindi) : उपयोग
लुलिफिन क्रीम के फायदे – Lulifin Cream Benefits In Hindi
लुलिफिन क्रीम एक एंटी फंगल दवा है जो फंगस को मारता है और इसकी वृद्धि को रोकता है l इससे इन्फेक्शन के कारण होने वाले लक्षणों से राहत मिलती है l इसका उपयोग एथलीट फुट, खुजली, थ्रश, रिंग वोर्म और सूखी परतदार त्वचा के इलाज के लिए किया जाता है l इस क्रीम का उपयोग तब तक करते रहना चाहिए जब तक यह डॉक्टर द्वारा आपको प्रिसक्राइब की गई है, भले ही आपके लक्षण खत्म हो गए हों l इससे इंफेक्शन के दोबारा आने के चांसेस खत्म हो जाते हैं l बताएं अनुसार इस दवा का उपयोग करने से दर्द और खुजली से राहत मिलेगी l
Read more: जेरोडोल पी टैबलेट के फायदे | हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे
लुलिफिन क्रीम के साइड इफेक्ट्स – Lulifin Cream Side Effects in Hindi
लुलिफिन क्रीम से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं I फिर भी अगर किसी वजह से यह बने रहते हैं या आप इसके बारे में चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें
इस क्रीम के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स
- जलन, खुजली, इर्रिटेशन और रेडनेस
- स्किन में ड्राइनेस
- त्वचा का छिलना
- त्वचा पर छाले
Read more: एस्थेलीन 2 MG टैबलेट साइड इफेक्ट्स | क्रोसिन एडवांस टैबलेट साइड इफेक्ट्स
लुलिफिन क्रीम को इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Lulifin Cream in Hindi
लुलिफिन क्रीम का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार प्रभावित जगह और उसके आसपास की स्किन पर किया जाना चाहिए l यह दवा केवल बाहरी उपयोग के लिए है l इसे अधिक बार या ज्यादा मात्रा में लगाने से आपकी स्थिति जल्दी ठीक नहीं होगी क्योंकि स्किन इन्फेक्शन को ठीक होने में 2 से 4 सप्ताह का समय लग जाता है और त्वचा का नार्मल कलर वापिस आने में कुछ महीने लग सकते हैं l अगर फिर भी आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अपने डॉक्टर को कंसल्ट करें l प्रभावित क्षेत्र को साफ और सूखा रखें और क्रीम को लगाने से पहले और बाद में हाथ धोये l अपनी आंखों, नाक और मुंह के संपर्क से बचें और अगर गलती से लग गई है तो वह जगह पानी से अच्छे से धोएं l
अगर आपको एथलीट फुट की परेशानी है तो इस क्रीम के उपयोग के साथ नीचे बतायी गयी कुछ अन्य सावधानी भी रखें-
- अपने पैरों खासकर अपने पंजों के बीच की जगह को साफ और सूखा रखें l
- अपने नाखूनों को छोटा रखें और जब तक पूरी तरह से ठीक न हो जाए खुले जूते पहने
पैरों के लिए एक अलग साफ तौलिये का प्रयोग करें और साफ सूती मोजे पहने l - अपने मोजे, तौलिया और जूते दूसरों के साथ शेयर न करें l
लुलिफिन क्रीम की कीमत – Lulifin Cream Price
लुलिफिन क्रीम के 30 ग्राम के एक ट्यूब की कीमत करीब 338 ₹ है l यह सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा निर्मित है l
लुलिफिन क्रीम के विकल्प – Lulifin Cream Substitute in Hindi
- लुलिफोर्ड क्रीम ( Luliford Cream )
लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड (Leeford Healthcare Ltd ) - लुडुरा क्रीम (Ludura Cream )
सिप्ला लिमिटेड (Cipla limited ) - लुलिटैक क्रीम (Lulitec Cream )
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Limited ) - लुलिलोक क्रीम (Lulilok Cream )
ओकनेट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ( Oaknet Health Care Private Limited ) - लुलिबोल क्रीम ( Lulibol Cream )
जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड (Zeelab Pharmacy Private Limited )
दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है
Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…
डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending
DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…
इपटोइन 100 टैबलेट(Eptoin 100 Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Eptoin 100 Tabletin Hindi: इपटोइन 100 टैबलेट का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l यह मस्तिष्क…
नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…
रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Tablet in Hindi : रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…
लूझ सिरप (Looz Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Looz Syrup: बहुत से लोगों की यह समस्या होती है कि उनका पेट सही से साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से उन्हें बेचैनी महसूस…
सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।
सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…
डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या लुलिफिन क्रीम एक फंगिसाइडल है या फंगिस्टेटिक है?
लुलिफिन क्रीम से आराम मिलने में कितना समय लगता है?
क्या लुलिफिन क्रीम बच्चों में इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
