diwali 2023
diwali 2023

Diwali 2023 Upay: दिवाली का महीना आते ही हर घर में साफ सफाई चालू हो जाती। घर को साफ करके धनतेरस के दिन से ही दिए लगाने की शुरुआत हो जाती। दीयों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जो तेल हम दीयों में डालते हैं। वह लालच, ईर्ष्या और क्रोध जैसे हमारे दोषों का प्रतीक हैं। जब यह दीपक का तेल जलता है तो हमारे सभी दोष भी जल जाते हैं। वैसे तो पूरे घर को दीयों से रोशन करना चाहिए। लेकिन घरों में कुछ ऐसे भी स्थान पाए जाते हैं। जहां मां लक्ष्मी का वास होता है। उस स्थान पर दिए लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसलिए आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे की दिवाली के अवसर पर कौन से स्थान पर दीपक जरूर लगाना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं, तो चलिए जानते हैं।

इन स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक

सड़कों पर

दिवाली पर घर को तो हम दीयों से जगमगा देते हैं। लेकिन हमारा ध्यान कभी सड़कों और उन चौराहों पर नहीं जाता जो अंधेरे में डूबे रहते हैं। इसी अंधेरे और इन्हीं रास्तों से होकर मां लक्ष्मी हमारे घर के द्वारा तक आती। इसलिए दिवाली के शुभ अवसर पर सड़क और चौराहे पर दीपक लगाना न भूलें।

मंदिर

Diwali 2023 Upay
Diwali 2023 Upay-Temple

यहां हम घर के मंदिर की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि दिवाली के दिन घर के मंदिर को तो सभी दीयों से सजाते हैं। हम बात कर रहे हैं घर के आसपास वाले मंदिर की दिवाली की रात एक दीपक पास वाले मंदिर में जरूर जलाकर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पीपल का पेड़

अगर आपके घर के आस-पास कहीं भी पीपल का पेड़ है तो दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाकर रखें। ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप दीपक रखकर आएं, तो पीछे मुड़कर न देखें।

घर के अंदर

अक्सर लोग दिवाली पर घर के बाहर दीयों से सजावट करते हैं। लेकिन वह घर के अंदर दीपक जलाना नजरअंदाज कर देते हैं। घर के पूजा पाठ वाले स्थान पर, रसोई घर में, पानी रखने के स्थान पर इन जगहों पर दीपक जरूर जलाकर रखें। घर के मुख्य द्वार पर जलाए जाने वाला दिया चौमुखी होना चाहिए और उसमें चार लंबी बत्तियों को जलाना चाहिए।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...