Mahira Khan Skin Care: माहिरा खान एक अल्टीमेट स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। जिसके कारण उनकी स्किन पर काफी चमक रहती है। अपनी स्किन को साफ रखने के लिए एक्ट्रेस एक माइल्ड क्लींजर से सबसे पहले अपनी स्किन को साफ करती हैं। इससे उनकी स्किन सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है।
स्किन को रखती हैं हाइड्रेट
शादी के दौरान इतने समारोह और रस्में होती हैं कि अक्सर दुल्हनें अपनी स्किन को हाइड्रेट नहीं रख पातीं और स्किन रूखी सी लगने लगती है। ऐसे में माहिरा की तरह आप भी अपनी स्किन हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं। स्किन को ठीक से मॉइस्चराइज करना न भूलें। माहिरा लाइट वेट नॉन कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर लगाना पसंद करती हैं। जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
सनस्क्रीन न भूलें
अपनी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए माहिरा सनस्क्रीन जरूर लगाती हैं। कम से कम एसपीएफ 30 के साथ एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन माहिरा की पहली पसंद है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही उसे प्रोटेक्ट भी रखता है। एक बार सनस्क्रीन लगाने से कुछ नहीं होगा, आपको हर दो से तीन घंटे में इसे रीअप्लाई करना होगा।
सीरम में छिपा है ब्यूटी सीक्रेट
स्किन पर ग्लो लाने में सीरम बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है। इसलिए आप भी माहिरा की तरह अपने स्किन रूटीन में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर अच्छा सीरम शामिल करें। इससे आपकी स्किन को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे और उसपर चमक आएगी। यह आपके स्किन टोन को भी सुधारता है।
ब्यूटी स्लीप लेना न भूलें
अच्छी स्किन का सीधा कनेक्शन अच्छी नींद से भी होता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन अच्छी हो तो कम से कम आठ घंटे की नींद जरूर लें। इससे स्किन फ्रेश रहेगी। और स्किन के डैमेज टिश्यू को रिपेयर होने का समय मिल जाएगा। स्किन की फाइन लाइंस कम होती हैं। एक बात का ध्यान रखें माहिरा हमेशा अपने तकिए पर सिल्क सेटन कवर ही लगाती हैं। यह स्किन को रैशेज से बचाता है।
मेकअप रिमूव करना न भूलें
दिनभर मेकअप में रहने के बाद आप मेकअप रात के समय रिमूव करना न भूलें। माहिरा इसे बहुत ही महत्वपूर्ण मानती हैं। किसी भी अच्छे मेकअप रिमूवर या फिर माईसैलर पानी का उपयोग कर आप अपना मेकअप हटाएं। अगर आप मेकअप रिमूव नहीं करेंगी तो इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाएंगे, जो पिंपल्स का कारण बन जाएंगे। इन सभी स्टेप्स के साथ ध्यान रखें कि आप ज्यादा तनाव न लें, क्योंकि इसका सीधा असर भी आपकी स्किन पर पड़ता है।
