Mahira Khan Beauty Secret: लाखों दिलों की धड़कन पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान अपनी खूबसूरती और जबरदस्त अदाकारी के लिए ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी बखूबी पसंद की जाती हैं। हाल ही में माहिरा खान के निकाह की बेहद खूबसूरत तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। माहिरा खान “सलीम करीम” के साथ निकाह कर एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रही हैं। माहिरा का ये दूसरा निकाह है, इस नए रिश्ते में बेटे संग माहिरा की रॉयल एंट्री सोशल मीडिया पर छाई हुई है और उनके दीवाने उनपर जी भरकर प्यार लूटा रहे हैं।
माहिरा खान अपने खास दिन पर बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इसीलिए सभी उनकी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का राज जानना चाहते हैं। हम आपके लिए माहिरा के आसान ब्यूटी सीक्रेट लेकर आए हैं। अगर आप भी माहिरा खान की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।
Read More : सेलिब्रिटी की तरह करें साड़ी ड्रेप इन बातों का ध्यान रखकर: Saree Draping
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए माहिरा खान के ब्यूटी टिप्स : Mahira Khan Beauty Secret
माहिरा खान नेचुरली बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन, वे एक अभिनेत्री हैं और दिनभर हैवी मेकअप में रहती हैं। इसीलिए वे हर रोज काम के बाद अपनी नेचुरल स्किन का ख्याल रखती हैं। माहिरा खान महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को नहीं बल्कि नेचुरल और होममेड फेस मास्क को अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का राज बताती हैं।
माहिरा खान का स्पेशल DIY मास्क: Special DIY Mask
शहद और नींबू का DIY मास्क

माहिरा खान अपनी ग्लोइंग और चमकती हुई स्किन पाने के लिए नींबू और शहद का रेगुलर इस्तेमाल करती हैं। नींबू और शहद चेहरे से सारी गंदगी और कीटाणुओं को खत्म करने में कारगर होने के साथ स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आइए माहिरा खान का स्पेशल DIY मास्क बनाने की विधि जानते हैं।
- माहिरा खान का स्पेशल शहद और नींबू का फेस मास्क तैयार करना बेहद ही आसान है। आपको इस DIY मास्क के लिए केवल एक नींबू और शहद चाहिए।
- मास्क बनाने के लिए आधे या एक छोटे नींबू के रस में बराबर मात्रा का एक टेबल स्पून शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- नींबू और शहद के मास्क को तैयार कर चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर अप्लाई करके छोड़ दें।
- 20 मिनट तक चेहरे पर मास्क अप्लाई करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
- आपको भी माहिरा खान की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे कॉस्मेटिक्स के बजाय नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।