Gmail Emoji Feature: दुनियाभर में लोग जीमेल का बड़े स्तर पर इस्तेमाल करते हैं। इस बीच गूगल अपने जीमेल यूजर्स के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए नया फीचर लेकर आया है। आईफोन यूजर्स को इस फीचर के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा लेकिन एंड्रॉइड डिवाइस में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है। ये फीचर मेल के साथ इमोजी पर रिएक्शन की सुविधा प्रदान करेगा। अब तक आप मेल के साथ इमोजी का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन इस नए फीचर के बाद यूजर्स इमोजी पर रिएक्शन भी दे सकते हैं।
इस नए फीचर को लेकर गूगल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। गूगल ने अपने अपडेट में कहा कि अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर, अपने आप को अभिव्यक्त करें और इमोजी के साथ ईमेल का तुरंत जवाब दें। जीमेल में, आप हर एक मैसेज पर इमोजी रिएक्शन ऑप्शन पा सकते हैं। गूगल ने इसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया है। काफी समय से इस फीचर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इस तरह का फीचर फिलहाल व्हाट्सअप पर है, जिसमें इमोजी पर रिएक्शन की सुविधा है।
कैसे काम करेगा फीचर?

- सबसे पहले आपको वो मैसेज खोलना होगा, जिसपर जवाब देना चाहते हैं।
- मैसेज के खुलने के बाद नीचे की तरफ इमोजी रिएक्शन पर टैप करके, पिकर से अपने हिसाब से इमोजी का चुनाव करें।
- एक से ज्यादा इमोजी के लिए यूजर को ‘सेलेक्ट मोर’ पर टैप करना होगा। अब आपके द्वारा भेजे हुए रिएक्शन इमोजी मेल के नीचे नजर आएंगे।
- अगर ये इमोजी रिएक्शन किसी ग्रुप में मिला है तो ये जानने के लिए कि किसने भेजा है तो आपको उस इमोजी को टच करना होगा। ऐसा करते ही भेजने वाले का नाम आपको शो होने लगेगा।
- अगर इमोजी डिलेट करना है तो उसके लिए आपको 30 सेकेंड दिए जाएंगे। इन 30 सेकेंड के अंदर आप इमोजी हटा सकते हैं या फिर उसको अपडेट कर सकते हैं।
- अगर आपको इमोजी रिएक्शन हटाना है तो नीचे नोटिफिकेशन में Undo पर टैप कर दें।