Lifestyle Hacks: सुबह उठते ही बच्चों का लंच बॉक्स तैयार करना, फिर घर के बाकी लोगों के लिए चाय बनाना, उसके बाद नाश्ता और फिर लंच, घर की चीजें संभालना। लगभग हर भारतीय घर में महिलाओं की सुबह कुछ ऐसे ही शुरू होती है। अगर महिला वर्किंग है तो जिम्मेदारी व काम करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वर्किंग महिलाओं की एक निगाह घड़ी पर तो दूसरे कामों को जल्दी-जल्दी खत्म करने पर रहती है। ऐसे में वे चाहते हुए भी ऑफिस के लिए खुद ठीक से रेडी नहीं हो पातीं। अगर आप भी हर सुबह इसी जद्दोजहद से गुजार रही हैं तो बहुत जरूर है कि आप ऐसे मॉर्निंग हैक्स यूज करें, जो आपका काम आसान कर दें।
एक रात पहले करें तैयारी

अगर आप सुबह टाइम से सारा काम करना चाहती हैं तो एक रात पहले ही अगले दिन की तैयारियां कर लें। आपको अगले दिन क्या वियर करना है, यह डिसाइड करके ड्रेस निकाल लें। रात को सोने से पहले अपना चेहरा वॉश करें और नाइट क्रीम लगाएं। होंठों पर लिप बाम लगाएं। ऐसा करने से सुबह आप फ्रेश चेहरे के साथ उठेंगी और मॉर्निंग में करने वाले कई काम कम हो जाएंगे।
मल्टी पर्पज मेकअप यूज करें

आप इस बात को महसूस नहीं करती होंगी, लेकिन बार बार मेकअप चेंज करने में भी समय लगता है। इसलिए आप मल्टी पर्पज मेकअप यूज करें। यानी प्रोडेक्ट ऐसा लें, जो कई काम आ जाए। जैसे मॉइश्चराइजर आप ऐसा लें जिससे सनस्क्रीन और फाउंडेशन दोनों का काम हो जाए। वहीं लिपस्टिक ऐसी लें जिसे आप होंठों के साथ ही गालों पर ब्लश की तरह लगा सकें। आजकल मार्केट में आपको आसानी से ऐसे टिंट मिल जाएंगे जो लिप और चीक टिंट होते हैं। वहीं काजल पैंसिल ऐसी लें जिसे आप आईलाइनर के रूप में भी उपयोग कर सकें। ऐसा करने से समय बचेगा।
ये स्टेप जरूर उठाएं

सुबह उठते ही आप अपने फेस को ठंडे पानी से वॉश करें। इससे आपके चेहरे की सूजन और पफी नेस कम हो जाएगी और आप फ्रेश महसूस करेंगी। इससे आप काम भी जल्दी कर पाएंगी। सुबह आलस महसूस नहीं होगा।
ड्राई शैंपू है जरूरी

गर्मी में काम करने से बालों में काफी पसीना आ जाता है। ऐसे में बाल चिपचिपे हो जाते हैं और आपको पूरा ऑफिस लुक खराब हो जाता है। सुबह सुबह की जल्दी में बाल धोना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप ड्राई शैंपू का उपयोग कर सकती हैं। इससे न सिर्फ बालों की चिपचिपाहट खत्म होगी, बल्कि बालों में बाउंस भी आएगा।
क्विक हेयर स्टाइल

ऑफिस के लिए आप क्विक हेयर स्टाइल्स चुनें। जैसे हाई बन, टाइट बन, पोनीटेल, हाई टेल, मैसी बन या फिर हाफ क्लच। ये सभी हेयर स्टाइल्स शानदार लुक भी देंगी और आसान भी हैं। साथ ही रात में सोते समय अपने बालों को सुलझाकर सोएं और सुबह उठते ही एक बार इन्हें जल्दी से मैनेज करें।
इंस्टेंट हेयर स्प्रे

कभी कभी आपकी कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग होती है, लेकिन आपको हेयर कलर का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में आप इंस्टेंट हेयर स्प्रे का उपयोग कर सकती हैं। यह आपको आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल जाएगा। आप अपने हेयर कलर के अनुसार इसे चुनें। थोड़ा सा स्प्रे आपके काम को बहुत आसान कर देगा।
फेशियल हेयर रिमूवल

कई महिलाओं की चिन पर एक या दो बाल होते हैं। लेकिन ये आपका पूरा लुक खराब कर देते हैं। कई बार जल्दी में महिलाएं इन्हें हटाना भूल जाती हैं और सारे दिन असहज और शर्मिंदगी महसूस करती हैं। ऐसे में आप अपने पास फेशियल हेयर रिमूवल हमेशा पर्स में रखें। मात्र दो मिनट में आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। ये काफी छोटा होता है और आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।