Overview: आर्थिक आजादी पाने के लिए अपनाएं ये सेविंग हैक्स
आजादी का मतलब तब तक पूरा नहीं होता, जब तक आप आर्थिक रूप से आजाद महसूस ना करें। इसके लिए आप कुछ आसान सेविंग हैक्स अपना सकती हैं।
Saving Hacks for Woman: 15 अगस्त के दिन देश में चारों ओर आजादी का जश्न मनाया जाता है। लोग इस दिन को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि असली आजादी क्या है। असली आजादी तब होती है, जब आपका अपनी लाइफ पर कंट्रोल होता है और आप अपनी जिन्दगी के फैसले खुद ले पाते हैं। इसके लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है। महिलाओं के लिए तो यह और भी जरूरी हो जाता है।
भारतीय परिवेश में अक्सर यह देखा जाता है कि महिलाएं आर्थिक रूप से पूरी तरह से पुरूषों पर ही निर्भर होती हैं और इसलिए उन्हें अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं की पूर्ति के लिए पुरूष की स्वीकृति की जरूरत होती है। लेकिन वहीं अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और आपके पास अपनी सेविंग्स हैं तो ऐसे में आप कई तरह के फैसले खुद ले सकती हैं। इस तरह आप एक आजादी को महसूस भी कर पाती हैं और अधिक कॉन्फिडेंट फील करती हैं। आर्थिक स्वतंत्रता पाने के लिए आपको करोड़पति बनने की ज़रूरत नहीं है। बस इतना सेव कर लेना काफी है कि जब ज़रूरत पड़े, तो आपको किसी की तरफ देखने की जरूरत ना पड़ें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेविंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी आर्थिक आजादी हासिल कर सकती हैं-
सेविंग करने की डालें आदत

भले ही आप एक होममेकर हैं या फिर वर्किंग वुमन, सेविंग करना अपनी आदत बना लें। आप जितना भी कमाती हैं या आपको घर खर्च के लिए जो भी मिलता है, आप उसमें से एक निश्चित राशि सेविंग के रूप में अलग कर लें। आप इसे अलग से सेविंग अकाउंट में डाल दें या फिर आप एफडी या आरडी भी करवा सकती हैं। इससे आपके लिए उन पैसों को निकालना आसान नहीं होता। ऐसे में आप पैसे आसानी से सेव कर पाती हैं।
तय कीजिए गोल

जब बात सेविंग हैक्स की हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले एक गोल तय करें। इससे आपका खुद-ब-खुद मन करेगा कि आप पैसे सेव करें। मसलन, अगर आपने कहीं बाहर जाना है या फिर आपने कुछ खरीदने का मन बनाया है तो इसके लिए एक टारगेट अमाउंट सेट करें और फिर उसके लिए पैसे जोड़ना शुरू करें। अगर आपका कोई गोल नहीं होगा तो आप पैसे सेव तो करेंगी, लेकिन फिर उसे बिना सोचे-समझे खर्च करेंगी।
शॉपिंग के लिए अपनाएं यह रूल

अमूमन यह देखने में आता है कि जब भी हम ऑनलाइन स्क्रॉल करती हैं तो कुछ ना कुछ अच्छा लग जाता है और हम बिना सोचे-समझे उसे खरीद लेती हैं। जिसकी वजह से सारी सेविंग बर्बाद हो जाती है। इसलिए, शॉपिंग के लिए एक रूल अपनाएं। जब भी आपको कुछ अच्छा लगे तो उसे तुरंत खरीदने की जगह सिर्फ कार्ट में डालकर छोड़ दें। आप दो-तीन दिन बाद उसे देखें, तब शायद आपको उसे खरीदने की जरूरत महसूस ना हो। इस तरह आप इम्पल्सिव शॉपिंग से बच पाएंगी और प्लान्ड खर्च ही करेंगी। यह एक बेहतरीन सेविंग हैक है, जो आपको बेवजह की फिजूलखर्ची से बचाने में मदद करेगा।
