Overview:
कई बार अपने पार्टनर के कुछ शब्द आपको अंदर तक भेद जाते हैं। ये भले ही वो बहुत ही प्यार से धीमी आवाज में बोले गए हों। लेकिन फिर भी अंदर ही अंदर आप एक अपमान सा महसूस करते हैं। अक्सर महिलाएं दिल, दिमाग और भावनाओं के साथ खेला गया यह 'माइंड गेम' समझ नहीं पातीं।
Mind Games in a Relationship: शब्द…लहजा और बातें कभी-कभी वैसी होती नहीं हैं, जैसी आपको नजर आती हैं। कई बार अपने पार्टनर के कुछ शब्द आपको अंदर तक भेद जाते हैं। ये भले ही वो बहुत ही प्यार से धीमी आवाज में बोले गए हों। लेकिन फिर भी अंदर ही अंदर आप एक अपमान सा महसूस करते हैं। अक्सर महिलाएं दिल, दिमाग और भावनाओं के साथ खेला गया यह ‘माइंड गेम’ समझ नहीं पातीं। और सालों तक एक बेजान रिश्ते को निभाती हैं। आइए जानते हैं वो 6 बातें, जो रिश्ते में रेड फ्लैग की निशानी हैं।
1. तुम ओवररिएक्ट करती हो

कहते हैं, ‘जिस पर बीतती है, वहीं समझता है।’ यह बात काफी हद तक ठीक भी है। अगर कोई पार्टनर बार-बार आपकी बात को अनसुना करता है। आपकी फीलिंग्स को नजरअंदाज करता है या इच्छाएं जानने की कोशिश नहीं करता है। और जब आप इस पर प्रतिक्रिया देती हैं तो वो आपको समझने की जगह ये कहे कि तुम हर बात पर ओवररिएक्ट करती हो। ऐसे में साफ है कि ये एक रेड फ्लैग है। क्योंकि बिना आपसी समझ का रिश्ता दूर तक नहीं चल पाता।
2. मैं तो बस मजाक कर रहा था
अपने पार्टनर को दूसरों के सामने अपमानित करना और फिर कहना कि मैं तो बस मजाक कर रहा था, तुम कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो जाती हो…रिश्ते को खोखला कर सकता है। अगर आपका पार्टनर हर समय आपको दुख पहुंचाने वाले मजाक करता है तो यह आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है। अपनी बातों को मजाक बोल कर वह जवाबदेही से बचना चाहता है।
3. तुम तो हमेशा ऐसा ही करती है
किसी एक मुद्दे पर दोनों पार्टनर की राय एक जैसी हो ये जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आपकी असहमति पर पार्टनर उसकी वजह जाने बिना ये कहता है कि तुम तो हमेशा ऐसे ही करती हो तो मान लीजिए वो आपकी भावनाओं की कोई कद्र नहीं करता। क्योंकि वह हमेशा यही चाहता है कि आप उसकी हां में ही हां मिलाएं। ऐसे रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले जरूर सोच लें।
4. अगर तुम मुझे प्यार करती हो
इंसान जिस शख्स से प्यार करता है, उसकी हर बात खुशी-खुशी मान लेता है। लेकिन कुछ पार्टनर हर समय प्यार की दुहाई देकर अपने पार्टनर को इमोशनल ब्लैकमेल करते रहते हैं। अपनी बात मनवाने के लिए वह हमेशा यही कहते हैं कि अगर तुम मुझे प्यार करती हो तो मेरी बात मानोगी। लेकिन ये एक तरह से भावनाओं से साथ खेलने जैसा है। ऐसा पार्टनर आपको प्यार के नाम पर कंट्रोल करना चाहता है।
5. तुम तो चुप ही रहो
पार्टनरशिप में दोनों पार्टनर बराबर होते हैं। रिश्ते में दोनों की राय बराबर महत्व भी रखती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर हमेशा अपनी बात को ही सही मानता है और आपको हर बात पर चुप रहने के लिए बोलता है। तो ऐसे में साफ है कि यह प्यार नहीं है। क्योंकि इस रिश्ते में सम्मान की कमी है। ऐसे रिश्ते धीरे-धीरे अपना प्यार खो बैठते हैं।
6. क्या पुरानी बातों को याद करती हो
महिलाएं अक्सर अपने साथ हुई बातों को भुला नहीं पाती हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में इसका कारण पार्टनर का सही समय पर साथ न देना होता है। जब आप अपनी फीलिंग्स के बारे में पार्टनर को बताती हैं लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार न हो तो इसका मतलब है वह आपको समझना नहीं चाह रहा है। अगर वह आपको ये बोलता है कि तुम हमेशा पुरानी बातों को लेकर बैठी रहती हो, उन्हीं को याद करती हो… तो मान लीजिए वह आपको समझ नहीं पा रहा है।
