पुरुषों
Deal With Mind Game

How To Deal With Mind Game- कपल्‍स के बीच प्‍यार और नजदीकियां तभी आती हैं जब दोनों एक-दूसरे पर विश्‍वास करते हों। लेकिन कई बार पुरुष अपने पार्टनर को नियंत्रण में रखने के लिए माइंड गेम का सहारा लेने लगते हैं। हालांकि माइंड गेम को पहचानना इतना आसान नहीं होता। पुरुष अपने व्‍यवहार और बरताव से जाहिर नहीं होने देते कि वह आपको अपने द्वारा रचे गए षडयंत्र में फंसा रहे हैं। वह हर छोटी गलती का आरोप आप पर लगाते हैं और आपको यकीन दिला देते हैं कि गलती आपसे ही हुई है, भले ही आप निर्दोष क्‍यों न हों। ऐसा करने से पुरुषों को अपने पार्टनर पर नियं‍त्रण करने और जीत का अहसास होता है। वास्‍तव में जब पुरुष असुरक्षित महसूस करता है तब ऐसी हरकतें अधिक कर सकता है। माइंड गेम का पता लगाने के लिए आपको पुरुषों की हर छोटी-बड़ी हरकतों पर गौर करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं आप एक असुरक्षित पुरुष से कैसे डील करें।

दोस्‍तों की लें मदद

Get help from friends
Get help from friends

दोष लगाना उन पुरुषों का मुख्‍य हथियार है जो माइंड गेम खेलते हैं। अप्रिय घटनाओं के लिए दूसरे लोगों को दोष देना अक्‍सर दर्दनाक होता है, खासकर यदि आप अपनी गलतियों से अंजान हैं। गलतियां गिनाने और आरोप लगाने से पुरुष महिला के प्रति अपना गुस्‍सा दर्शाते हैं। पुरुषों के ऐसे माइंड गेम से बचने के लिए दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों की मदद ली जा सकती है। वह आपको इससे निपटने की सलाह दे सकते हैं और आपकी सहायता करेंगे।

यह भी देखे-रिसर्च का दावा सेल्फी लेने से खुशी बढ़ती नहीं घटती है, महिलाओं पर पड़ रहा है इसका उल्टा असर: Selfie Side Effects

हावी न होने दें

असुरक्षित पुरुष अक्‍सर महिलाओं के प्रति मेंटल स्‍ट्रेटेजी के रूप में गिल्‍ट और शर्म महसूस कराने का प्रयास करते हैं। जो आदमी माइंड गेम में शामिल होता है, वे अपने साथी को अपनी गलती का अहसास कराने और हर अवसर पर उसे अपमानित करने का प्रयास करता है। जैसे यदि वह काम पर लेट जाता है तो उसे अधिक सोने वाला या आलसी महसूस कराता है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं पुरुषों को अपने ऊपर हा‍वी न होने दें। उसके हर आरोप को न मानें। उन्‍हें भरोसा दिलाएं कि उनकी बातों का आप पर कोई असर नहीं होता।

अपनी चीजें न दें

Don't give your things
Don’t give your things

कई बार पुरुष महिला के पैसों और सक्‍सेस से जलने लगते हैं। जिस वजह से पुरुष उनके पैसों और चीजों को अपना मान लेते है। यदि आपको लगता है कि अपका पार्टनर आपके साथ माइंड गेम खेल रहा है तो आप अपना सामान और पैसे वापस मांग सकती हैं। यदि वह पैसे रिटर्न करने का तैयार न हो तो समझ जाइए कि उसे केवल आपके पैसों और चीजों से प्‍यार है।

तर्क से ब्रेक लें

जब पुरुष अपने पार्टनर पर नियं‍त्रण करने की कोशिश करता है, तो वह हर छोटी बात पर तर्क करता है। साथ ही तर्क करके जीतने की कोशिश करता है। ऐसे में जरूरी है आप उसे जीतने न दें। तर्क करते समय ब्रेक लें और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब तलाशे और शांत मन से उसे मुद्दे के बारे में समझाएं। पार्टनर एक-दूसरे के समान होते हैं उनके बीच माइंड गेम की आवश्‍यकता नहीं होती।