Yeh Hai Jalwa Failure Reason: अमीषा पटेल के पास आज खुश होने के लिए एक वजह काफी है। गदर 2 साल 2023 की एक ब्लॉक बस्टर फिल्म बन गई है। इसमें कोई दोराए नहीं है कि डाउट अमीषा के फिल्मी करियर को एक दिशा मिलेगी। लेकिन कहते हैं न पुराना वक्त तो वापस नहीं लौटता लेकिन पुराने वक्त की कुछ गलतियां आपको याद आ ही जाती हैं। कुछ ऐसा ही अमीषा के साथ हुआ। उन्हें साल 2002 में आई फिल्म की असफलता का आज भी अफसोस है। उनका मानना है कि सलमान का हिट एंड रन का केस नहीं हुआ होता तो यह फिल्म एक हिट थी।
फिल्म थी शानदार

एक इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, इस फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक तक सभी कुछ शानदार था। यह डेविड धवन की एक बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में वो सभी कुछ था जो फिल्म के हिट होने के लिए चाहिए होता है। लेकिन सलमान खान के बारे में उस वक्त मीडिया में नेगेटिव खबरें चल रही थीं इसका असर फिल्म पर हुआ।
एक्ट्रेस ने की सलमान की तारीफ
अमीषा पटेल अपनी बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में 21 साल पहले फिल्म की असफलता के लिए उन्होंने सलमान को जिम्मेदार ठहराया तो उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सलमान इस फिल्म में जितने हैंडसम लगे थे उतने वह कभी नहीं लगे। अमीषा को लगता है कि उस समय दर्शक अपने पसंदीदा स्टार की नेगेटिव खबरों के बारे में आज की तरह खुला नजरिया नहीं रख पाते थे। उस वक्त की बात करें तो उस वक्त सलमान को लेकर बहुत कुछ नेगेटिव चल रहा था। इस फिल्म में सलमान और अमीषा के अलावा कादर खान भी थे।
यह फिल्म एक ऐसे लड़के राज की कहानी थी जिसे पता चलता है कि वो एक सफल बिजनेसमैन का बेटा है और परिवार में अपनी जगह हासिल करने के लिए वो ब्रिटेन जाता है। यह फिल्म 3 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 10.88 करोड़ रुपए कमाए थे।
