Sex Game
Couple Sex Game Credit: Istock

Sex Game: प्रेम के रिश्‍ते में भावनात्‍‍मक और शारीरिक संबंध बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी होता है भरोसा यानी ट्रस्‍ट। इस भरोसे को और बढ़ावा देने के लिए कपल्‍स के बीच कम्‍यूनिकेशन, एक-दूसरे का सम्‍मान और मौजमस्‍ती का होना बहुत जरूरी होता है। साथ कॉफी और मूवी का मजा तो सब ने लिया होगा लेकिन क्‍या आपने कभी अपने पार्टनर के साथ सेक्‍स गेम्‍स खेले हैं।

सुनने में जितना आश्‍चर्यजनक लग रहा है, खेलने में ये उतने ही रोमांचक भी होते हैं। सेक्‍स  गेम्‍स को खेलने से आपको आपके साथी की सीमाओं, इच्‍छाओं और भावनाओं का पता लगाने में मदद मिल सकती है। साथ ही ये आपकी बोरिंग और उबाऊ रिश्‍ते को फिर से ताजगी से भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन मजेदार सेक्‍स गेम्‍स के बारे में। 

पार्टनर को कहें कुछ वाइल्‍ड

Sex Game
Say something wild to your partner

जैसे-जैसे रिश्‍ता पुराना होता जाता है उसमें नीरसता आने लगती है। ऐसे में अपने रिश्‍ते का रोमांच बरकरार रखने के लिए आप अपने पार्टनर के कान में कुछ ऐसा कह सकते हैं वो वाइल्‍ड फीलिंग दे। यानी आप अपने पार्टनर को बिना कपड़ों के डांस करने के लिए कह सकते हैं या लव बाइट देने को बोल सकते हैं। यदि आपका पार्टनर ऐसा करता है तो उसे एक शॉट पीने के लिए कहें। इस गेम के माध्‍यम से आप अपने पार्टनर से कुछ भी वाइल्‍ड करवा सकते हैं। 

पार्टनर को पहनाएं हथकड़ी

ये गेम आपको थोड़ा बचकाना लग सकता है लेकिन य‍कीन मानिए ये पार्टनर को कारीब लाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इस गेम में आपको अपने पार्टनर को हथकड़ी पहनानी है और उससे सवाल करने हैं। सही जवाब के बाद पार्टनर को बिना हाथ लगाए शॉट्स पीना होगा। यदि पार्टनर गलत जवाब देता है तो उसे कैद में ही रहना होगा। पार्टनर को कैद में रखकर आप उसके साथ कोई भी नॉटी हरकत कर सकते हैं।

रोल प्‍ले

जैसा आप बचपन में घर-घर खेलते समय दादी-नानी का रोल प्‍ले करते थे वैसे ही आपको अपने फेवरेट कैरेक्‍टर का रोल प्‍ले करना है। जैसे डॉक्‍टर-पेशेंट, टीचर-स्‍टूडेंट या फिर ऑफिस बॉस-कलीग का कैरेक्‍टर अपना सकते हैं। रोल प्‍ले के माध्‍यम से आप अपने पार्टनर के साथ नॉटी और सेक्‍सी हरकतें कर सकते हैं। ये गेम लंबे समय तक आपको एंटरटेन कर सकता है, जिसके बाद आप इंटरकोर्स का भी मजा ले सकते हैं।

बॉडी शॉट्स

पार्टनर के साथ खेलें सेक्‍स गेम्‍स
body shots

रोमांस का मतलब सिर्फ हाथ पकड़ना या सेक्‍स करना नहीं होता। बल्कि रोमांस को धीरे-धीरे इंज्‍वॉय किया जाता है। बॉडी शॉट्स गेम के माध्‍यम से आपको अपने पार्टनर को पैंपर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप एक डाइस ले लें और हर नंबर के पास एक बॉडी पार्ट लिखें। डाइस घुमाने पर जो भी नंबर आता है उसपर लिखे बॉडी पार्ट को किस या सक करने के लिए कहें। ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने पार्टनर के साथ कैसा सेक्‍सी शॉट लेना चाहते हैं।

फ्लिप-स्ट्रिप

ये एक बेहद मजेदार गेम है। इसमें आपको एक सिक्‍का फ्लिप करना है। फिर पार्टनर को अनुमान लगाने को कहेंगे कि हेड है या टेल। गलत जवाब देने पर आप उसे एक शॉट लेने को कहेंगे। हर एक शॉट के बाद उसे अपना एक कपड़ा स्ट्रिप यानी उतारना है। ये गेम बारी-बारी से खेला जाएगा। रोमांच से भरे इस गेम के अंत तक यकीन मानिए आप अपने पार्टनर के बेहद करीब आ जाएंगे।