Copper-T Benefits
Copper-T Benefits Credit: Istock

Copper-T Benefits: जब भी कॉन्‍ट्रासेप्सन की बात आती है तो केवल कॉन्‍डम, इमरजेंसी पिल्‍स और बर्थ कंट्रोल पिल्‍स का ही ध्‍यान आता है। खासकर महिलाएं पिल्‍स का सहारा लेना आसान और बेहतर समझती हैं। अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कॉपर टी भी बेस्‍ट सॉल्‍यूशन हो सकता है। ये तांबे और प्‍लास्टिक से बना छोटा सा उपकरण होता है जो टी आकार का होता है। कॉपर-टी लगवाने से सेक्‍स के दौरान कॉन्‍डम के फटने की चिंता नहीं रहती साथ ही पांच साल तक बिना किसी दवाईयों के अनचाहे गर्भ को रोका जा सकता है। हालांकि कॉपर-टी लगवाने से महिलाओं की सेक्‍स लाइफ और ड्राइव थोड़ी प्रभावित जरूर हो सकती हैं। लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाएं तो कॉपर-टी के साथ भी सेक्‍स लाइफ को इंज्‍वॉय किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कब और कैसे किया जाता है कॉपर-टी का इस्‍तेमाल

Copper-T Benefits-कॉपर-टी के साइड इफेक्‍ट्स
When and how is Copper T used

कॉपर-टी एक अंतगर्भाशयी उपकरण है जिसे अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। ये टी शेप डिवाइस महिला के गर्भाशय में रखी जाती है जो गर्भाशय ग्रीवा से योनी तक लटकते आईयूडी के अंत से बंधी होती है। कॉपर-टी को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि वह गर्भाशय में आसानी से फिट हो जाती है और पांच साल तक बिना इधर-उधर घूमे एक ही जगह टिकी रहती है।

सेक्‍स के दौरान आ सकती हैं ये समस्‍याएं

ब्‍लीडिंग: कॉपर:टी लगवाने से सेक्‍स के दौरान महिलाओं को ब्‍लीडिंग की समस्‍या हो सकती है। जिसके कारण महिलाएं सेक्‍स करने से डरने लगती हैं।

एलर्जी: कुछ महिलाओं को तांबे से एलर्जी हो सकती है जिसके कारण वेजाइना में खुजली और जलन की समस्‍या हो सकती है।

चुभ सकता है तार: पेनिट्रेशन के समय कॉपर-टी में लगा तांबे का तार आपके पार्टनर को चुभ सकता है। यदि कॉपर-टी को सही तरीके से इंसर्ट न किया जाए तो तार से पेनिस को चोट लग सकती है।

सेक्‍स ड्राइव पर असर: हार्मोनल और नॉन-हार्मोनल आईयूडी लगवाने से महिलाओं की सेक्‍स ड्राइव प्रभावित हो सकती है। हार्मोनल चेंज के कारण ऐसा हो सकता है लेकिन ये कोई गंभीर समस्‍या नहीं है इसे सुलझाया जा सकता हैं।

कॉपर-टी के साथ ऐसे करें सेक्‍स को इंज्‍वॉय

कॉपर-टी के साइड इफेक्‍ट्स
Enjoy sex like this with Copper T

सेक्‍स पोजिशन करें चेंज: आईयूडी के साथ सेक्‍स करने में कई महिलाओं को समस्‍या आती है। लेकिन इसे लगवाने के बाद भी आप किसी भी तरह की वाइल्‍ड सेक्‍स पोजिशन भी ट्राय कर सकते हैं। जो आपकी सेक्‍स ड्राइव को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

पीरियड्स को करें इंज्‍वॉय: कॉपर-टी लगवाने के बाद पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द कम हो जाता है और ब्‍लीडिंग भी कम हो जाती है। इस दौरान हार्मोन लेवल काफी हाई होता है, आप सेक्‍स को इंज्‍वॉय कर सकती हैं।

फोरप्‍ले को करें इंज्‍वॉय: कॉपर-टी लगवाने से यदि सेक्‍स ड्राइव में कमी आ रही है तो आप इंटरकोर्स करने से पहले फोरप्‍ले का आनंद ले सकती हैं। अधिक देर तक फोरप्‍ले करने से सेक्‍स के प्रति आकर्षण और लगाव बढ़ सकता है। फोरप्‍ले के लिए आप विभिन्‍न तरीके ट्राय कर सकती हैं। इससे आपको सेक्‍स करने की हिम्‍मत मिलेगी और पार्टनर के साथ भावनात्‍मक लगाव भी बढ़ सकता है।