Use of Contraceptive
Use Of Contraceptive Credit: Istock

Overview:कॉन्‍डम के साथ कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स का इस्‍तेमाल

Use Of Contraceptive: सेक्‍स का भरपूर आनंद लेने और अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए कपल्‍स प्रोटेक्‍शन का सहारा लेते हैं।

Use Of Contraceptive: सेक्‍स का भरपूर आनंद लेने और अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए कपल्‍स प्रोटेक्‍शन का सहारा लेते हैं। जिसमें कॉन्‍डम और कॉन्‍ट्रासेप्टिव यानी गर्भनिरोधक दवाईयां सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है। हालांकि कुछ कपल्‍स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि दोनों में से कौन सा तरीका सबसे सुरक्षित है। वहीं कुछ कपल्‍स कॉन्‍डम और पिल्‍स दोनों का इस्‍तेमाल करते हैं। कॉन्‍डम के साथ कॉन्‍ट्रासेप्टिव का प्रयोग किया जाना चाहिए या नहीं जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है कॉन्‍डम

Use of Contraceptive
what is a condom

कॉन्‍डम का प्रयोग अधिकांश कपल्‍स अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए करते हैं। कॉन्‍डम न सिर्फ प्रेग्‍नेंसी से बचाता है बल्कि एसटीआई और एड्स जैसी बीमारियों से भी रक्षा करता है। कॉन्‍डम महिला और पुरुष दोनों के लिए आते हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा खतरा ये होता है कि कॉन्‍डम सेक्‍स के दौरान फट सकता है या लीक हो सकता है जिससे गर्भधारण हो सकता है।

क्‍या है कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स

अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने में कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स का 21 दिन का डोज लेना अनिवार्य होता है लेकिन अगर ए‍क भी दिन गोली लेना चूक जाए तो प्रेग्‍नेंसी का खतरा बढ़ जाता है। कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स लेने के कई साइड इफेक्‍ट्स भी हैं। इसके नियमित सेवन से चक्‍कर, उल्‍टी और मितली जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। ये पिल्‍स किसी भी प्रकार के यौन इंफेक्‍शन से बचाव नहीं कर सकतीं।

कॉन्‍डम और कॉन्‍ट्रासेप्टिव क्‍या है बेतहर

कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स का सेवन नियमित और सही तरीके से किया जाए तो ये गोलियां 99 प्रतिशत तक प्रेग्‍नेंसी को रोकने में मदद कर सकती हैं। वहीं कॉन्‍डम का इस्‍तेमाल कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स की अपेक्षा अधिक किया जाता है। लेकिन इसके इस्‍तेमाल में चूक होने पर प्रेग्‍नेंसी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। दोनों ही तरीके सुरक्षित और आसान हैं लेकिन सावधानी न बरती जाए जो अनचाही प्रेग्‍नेंसी का सामना करना पड़ सकता है।

क्‍या कॉन्‍डम के साथ कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स लेना आवश्‍यक है

कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स और कॉन्‍डम क्‍या है बेहतर
Is it necessary to take contraceptive pills along with condoms

प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए कॉन्‍ट्रासेप्टिव का उपयोग किया जाता है। कॉन्‍ट्रासेप्टिव के कई तरीके है जिसमें ये सबसे प्रचलित तरीका कॉन्‍डम और कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स हैं। हालांकि दोनों ही काफी प्रभावशाली तरीके हैं लेकिन इन्‍हें एक साथ उपयोग में लेना फायदेमंद नहीं है। अनचाही प्रेग्‍नेंसी सेक्‍स के दौरान की गई लापरवाही की वजह से होती है। यदि आप कॉन्‍डम का प्रयोग कर रहे हैं तो इसकी पोजीशन और पहनने के तरीके पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए। वहीं यदि आप पिल्‍स का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इसकी नियमितता पर फोकस करना जरूरी है। सेक्‍स के बाद या दौरान किसी एक कॉन्‍ट्रासेप्टिव का ही इस्‍तेमाल करना उचित होगा। 

बर्थ कंट्रोल शॉट्स बन रहा पहली पसंद

अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए कपल्‍स आजकल कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स और कॉन्‍डम की जगह बर्थ कंट्रोल शॉट्स का इस्‍तेमाल अधिक कर रहे हैं। इसके कोई साइड इफैक्‍ट्स नहीं है और इसे हर दिन नहीं लिया जाता। ये शॉट्स इंजेक्‍शन के जरिए दिए जाते हैं जिससे इंफेक्‍शन और पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द व मरोड़ से भी राहत मिल सकती है।