क्यों होते हैं फ्लेवर्ड कॉन्‍डम और क्या है फायदे: Flavoured Condom Benefits
Flavoured Condom Benefits

Flavoured Condom Benefits: दुनिया की सबसे अद्भुत चीज है सेक्‍स। सेक्‍स करने से यौन संतुष्टि तो मिलती ही है, साथ ही व्‍यक्ति की उम्र भी बढ़ती है। सेक्‍स को सुरक्षित और मजेदार बनाने के लिए बाजार में कई चीजें उपलब्‍ध हैं। इनमें से एक है फ्लेवर्ड कॉन्‍डम। अब आप सोच रहे होंगे कि फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का कोई खास काम नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम बनाने के पीछे एक बड़ा कारण है।

अधिकांश लोगों को लगता है कि सेक्‍शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्‍शन (एसटीआई) केवल वेजिनल या एनल सेक्‍स की वजह से होता है जबकि ओरल सेक्‍स सुरक्षित होता है। एसटीआई सभी प्रकार की यौन गतिविधियों के जरिये फैलता है, इसमें बिना प्रोटेक्‍शन वाला वेजिनल पेनिट्रेशन, एनल सेक्‍स और ओरल सेक्‍स शामिल है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षित सेक्‍स के लिए कॉन्‍डम पर जोर दिया जा रहा है। सेक्‍स को अधिक मजेदार और रोमांचक बनाने के लिए फ्लेवर्ड कॉन्‍डम को प्राथमिकता दी जा रही है। अब मार्केट में कई प्रकार और फ्लेवर के कॉन्‍डम उपलब्‍ध हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। 

Also read: सेक्स करना आपकी भी जिम्मेदारी, यहां जानें फीमेल कंडोम क्यों और कैसे किया जाता है इस्तेमाल: Female Condom Uses

ओरल सेक्‍स से भी होता है इंफेक्‍शन

ऐसे कई तरह के इंफेक्‍शन हैं जो ओरल सेक्‍स के माध्‍यम से फैलते हैं, इनमें कैलामाइडिया, गोनोरिया, सिफलिस, एचपीवी और यहां तक कि एचआईवी भी शामिल है। इसलिए ओरल सेक्‍स करने के लिए भी निरोध का इस्तेमाल करना आवश्‍यक होता है। 

ओरल सेक्‍स के लिए फ्लेवर्ड कॉन्‍डम

फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का आविष्‍कार ओरल सेक्‍स करने वालों के लिए वरदान है। ओरल सेक्‍स के दौरान कॉन्‍डम का इस्तेमाल करने से आप एसटीआई से सुरक्षित रहते हैं। कॉन्‍डम की ऊपरी सतह पर फ्लेवर्ड कोटिंग लेटेक्‍स के स्वाद को मजेदार बनाकर ओरल सेक्‍स को अधिक आनंददायक बनाता है। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम को खासकर ओरल सेक्‍स के लिए डिजाइन किया गया है। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम में लेटेक्‍स का टेस्‍ट और खुशबू दोनों बदल जाते हैं। ये कई फ्लेवर और खुशबुओं में आते हैं, जैसे- फ्रूटी, स्‍पाइसी, चॉकलेट, कोला आदि। हालांकि यहां ध्‍यान रखना जरूरी है कि फ्लेवर्ड कॉन्‍डम वेजिनल सेक्‍स के लिए नहीं होते हैं। वेजिनल सेक्‍स में फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का इस्‍तेमाल करने से खुजली या यीस्‍ट इंफेक्‍शन होने का खतरा हो सकता है।

अदरक, अचारी, चिकन फ्लेवर 

Ginger, Achari, Chicken Flavor
Ginger, Achari, Chicken Flavor

बाजार में रेगुलर चॉकलेट, वनीला और स्‍ट्रॉबेरी के अलावा अब कई नए फ्लेवर के कॉन्‍डम मौजूद हैं। अगर आप अदरक वाली चाय के शौकीन हैं तो आपके लिए बाजार में अदरक फ्लेवर कॉन्‍डम मौजूद है। इसके अलावा अचारी, चिकन टिक्‍का मसाला और यहां तक कि बैगन फ्लेवर भी मौजूद है। 

ओरल सेक्‍स को बनाएं टेस्‍टफुल 

अधिकांश लोग वेजिनल और एनल सेक्‍स के दौरान निरोध का तो इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन ओरल सेक्‍स में इसका इस्‍तेमाल करने से बचते हैं। उन्‍हें लगता है कि ओरल सेक्‍स से अनचाही प्रेगनेंसी या अन्‍य कोई बीमारी नहीं होती। लेकिन आपको बता दें कि ओरल सेक्‍स के दौरान भी निरोध जरूरी होता है। यही वजह है कि बाजार में फ्लेवर्ड कॉन्‍डम की बाढ़ सी आ गई है। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम ओरल सेक्‍स की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का स्वाद और सुगंध आपके अनुभव को मजेदार बनाने में मदद करते हैं।

जेनिटल्‍स की दुर्गन्ध से बचाता है 

फ्लेवर्ड कॉन्‍डम को सिंथेटिक नॉन-लेटेक्‍स मैटेरियल से बनाया जाता है ताकि लेटेक्‍स की दुर्गन्ध को दूर किया जा सके। स्वाद बदलने के अलावा फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का एक और उद्देश्‍य होता है, वह है जननांगो से आने वाली गंध को छुपाना। बहुत से लोग जननांगो की स्‍मेल को पसंद नहीं करते। इसलिए, फ्लेवर्ड कॉन्‍डम की खुशबू इस गंध को छिपाने में मदद कर सकती है। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम पुरुष और महिला दोनों के लिए ओरल सेक्‍स को अधिक आनंददायक और आरामदायक बनाने में मदद करते हैं। 

बढ़ रहा है खतरा

इन दिनों सेक्‍सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन की दर लगातार बढ़ रही है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रि‍वेंशन (सीडीसी) डिपार्टमेंट के मुताबिक एसटीआई के हर साल 2 करोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए ओरल सेक्‍स करते वक्‍त निरोध का इस्तेमाल करना आवश्‍यक है। इससे एसटीआई का जोखिम कम होता है। साथ ही आप और आपका पार्टनर दोनों सुरक्षित रहते हैं, जो सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।

कैसे करें फ्लेवर्ड कॉन्‍डम का सही इस्‍तेमाल

Flavoured Condom Uses
Flavoured Condom Uses

अगर आप फ्लेवर्ड कॉन्‍डम खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आप इसके साइज पर ध्‍यान दें। अगर कॉन्‍डम बहुत बड़ा या बहुत छोटा होगा, तो यह फिसल या फट सकता है। एक आरामदायक फिटिंग वाला कॉन्‍डम ही आपके और जीवनसाथी दोनों के लिए ओरल सेक्‍स को आनंददायक बना सकता है।

बहुत से फ्लेवर्ड कॉन्‍डम लेटेक्‍स से बने होते हैं, इसलिए अगर आपको लेटेक्‍स से एलर्जी है तो खरीदने से पहले पैकेट पर एलर्जी से संबंधित जानकारी को अवश्‍य पढ़ें। हां, यह जरूर याद रखें कि फ्लेवर्ड कॉन्‍डम को मुख्‍य रूप से ओरल सेक्‍स के दौरान इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए इस तरह के कॉन्‍डम का यूज वेजिनल या एनल सेक्‍स के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। फ्लेवर्ड कॉन्‍डम की कोटिंग में शुगर एडेड होती है, जिसकी वजह से वेजिनल यीस्‍ट इंफेक्‍शन हो सकता है इसलिए पैकेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...