60 साल से ऊपर हो गए लोगों को इस सेक्स गाइड का जरूर पालन करना चाहिए: Sex Guide after 60
Sex Guide after 60

Water Sex- क्‍या आपने कभी पानी में सेक्‍स का आनंद लिया है या क्‍या आप पानी में सेक्‍स करने की कल्‍पना करते हैं… आमतौर पर गर्मी के दिनों में पानी में सेक्‍स करने का आइडिया हर कपल्‍स की सेक्‍स लाइफ को और अधिक मजेदार बना सकता है। बेडरूम से बाहर निकलकर, स्विमिंग पूल, बीच, शॉवर आदि जगहों पर सेक्‍स करना आजकल काफी कॉमन हो गया है। हालांकि ये विचार आपको मजेदार और रोमांचक लग सकता है लेकिन क्‍या पानी में सेक्‍स करना सुरक्षित है। आपको बता दें कि इसके फायदें हैं तो कई नुकसान भी, जिसे जानना बेहद जरूरी है। यदि आप भी पानी में सेक्‍स करने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्‍योंकि इसमें कई तरह के हेल्‍थ रिस्‍क भी होते हैं। तो चलिए जानते हैं पानी में सेक्‍स करना मजेदार है या सजा।

योनी में जलन

पानी में सेक्‍स
vaginal irritation

क्‍या आपने कभी पूल में तैरने के बाद अपनी आंखों में जलन महसूस की है। स्‍विमिंग पूल के पानी में क्‍लोरीन जैसे रसायन होते हैं जो जलन का कारण होते हैं। यदि आप पूल में सेक्‍स करते हैं तो इससे त्‍वचा में जलन या योनी में जलन हो सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह आपकी योनी के सामान्‍य पीएच को बदल सकता है। इसलिए पूल के पानी में सेक्‍स करने से बचना चाहिए।

इंफेक्‍शन

यदि आपको पहले से ही यीस्‍ट इंफेक्‍शन है, तो हॉट टब में सेक्‍स करने से स्थिति और खराब हो सकती है। साथ ही, जब आप पानी में पेनीट्रेटिव सेक्‍स करते हैं तो यीस्‍ट इंफेक्‍शन, बैक्‍टीरियल वेजिनोसिस या यूरिनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं रुके हुए पानी की बात करें तो ये किसी नदी या झरने के पानी की तुलना में इसमें सेक्‍स करना अस्‍वच्‍छ होता है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि झील के पानी में कीटाणु, बैक्‍टीरिया या कुछ ऐसे रसायन हो सकते हैं जो यूटीआई या किसी तरह के इंफेक्‍शन का कारण बन सकता हैं।

दर्दनाक सेक्‍स

यदि आप सेक्‍स का आनंद लेना चाहते हैं तो ल्‍यूब्रीकेशन महत्‍वपूर्ण है। लेकिन यदि आप पानी के अंदर सेक्‍स करते हैं तो पेनिट्रेशन की क्रिया से, पानी आपकी योनी में प्रवेश करेगा और आपकी प्राकृतिक चिकनाई को कम कर सकता है। पानी में सेक्‍स के दौरान या बाद में दर्द हो सकता है।

कॉन्‍डम कम प्रभावी

पानी में मौजूद केमिकल और उसका तापमान लेटेक्‍स या कॉन्‍डम को कमजोर कर सकता है। कॉन्‍डम में पंक्‍चर के कारण प्रेग्‍नेंसी या सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन हो सकता है। इसलिए सेक्‍स के दौरान कॉन्‍डम बेहद जरूरी होता है।

चोट लगने का डर

पूल या गर्म पानी के टब में सेक्‍स की तुलना में शॉवर सेक्‍स थोड़ा सुरक्षित हो सकता है। पूल या टब में फिसलने और नीचे गिरने का जोखिम हो सकता है। ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की आवश्‍यकता होती है। जब आप अपने पार्टनर के साथ शॉवर में होते हैं तो फोरप्‍ले या ओरल सेक्‍स का आनंद ले सकते हैं। शॉवर सेक्‍स में चोट लगने का डर कम होता है।

यह भी देखे-रिसर्च का दावा सेल्फी लेने से खुशी बढ़ती नहीं घटती है, महिलाओं पर पड़ रहा है इसका उल्टा असर: Selfie Side Effects

पानी में सेक्‍स के दौरान बरतें सावधानियां

पानी में सेक्‍स
Take precautions during sex in water

सेक्‍स पोजिशन हो खास

पानी में सेक्‍स करते समय पोजिशन को ध्‍यान में रखना बेहद जरूरी है। पानी में मिशनरी पोजिशन के बजाय स्‍टैंडिंग सेक्‍स पोजिशन का प्रयास करें। पानी में सेक्‍स करने के लिहाज से यह आसान हो सकती है। इसके अलावा ओरल सेक्‍स का ऑप्‍शन भी बे‍हतर हो सकता है।

सेक्‍स टॉयज का उपयोग

यदि आप पानी में सेक्‍स करने का विचार बना रहे हैं तो अपने हैप्‍पी मूवमेंट को इंज्‍वॉय करने के लिए सेक्‍स टॉयज का उपयोग करें। प्‍लेजर को नेक्‍स्‍ट लेवल तक ले जाने के लिए आप इन सेक्‍स टॉयज का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

रफ सेक्‍स से दूर रहें

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वॉटर सेक्‍स, बीच या टब सेक्‍स और पूल या शॉवर सेक्‍स कर रहे हैं, पानी की वजह से फिसलन हर जगह हो सकती है। इसलिए बीच, पूल के गहरे क्षेत्रों में जाने से बचें। वॉटर सेक्‍स के दौरान रफ सेक्‍स को अवॉइड करें।