Overview: नुपुर सेनन वेडिंग स्टाइल
नुपुर सेनन के शादी के एथनिक लुक्स हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। लहंगा, शरारा और साड़ी में उनका स्टाइल फैशन इंस्पिरेशन देता है।
Nupur Sanon Ethnic Looks: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-पहचानी शख्सियत नुपुर सेनन अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद नुपुर ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शाही अंदाज़ में शादी रचाई। उदयपुर की भव्य शादी के बाद जब यह कपल मुंबई लौटा, तो उनकी रिसेप्शन पार्टी भी किसी बड़े फिल्मी इवेंट से कम नहीं रही। इस दौरान नुपुर सेनन का हर एथनिक लुक चर्चा का विषय बना रहा। हल्दी, संगीत से लेकर शादी के अन्य फंक्शन्स तक, नुपुर ने पारंपरिक आउटफिट्स को बेहद ग्रेस और अलग अंदाज़ में कैरी किया, जिससे उनके लुक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
व्हाइट शरारा में दिखी सादगी और शाही ठाठ
संगीत या मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए नुपुर सेनन का व्हाइट-गोल्डन शरारा लुक एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उन्होंने इस आउटफिट को साइड में स्टाइल किए गए दुपट्टे और हैवी ईयररिंग्स के साथ बैलेंस किया। शरारा का फ्लो और हल्का गोल्डन वर्क लुक को एलिगेंट बनाता है। आजकल शरारा फिर से ट्रेंड में है और नुपुर का यह लुक दिखाता है कि कैसे सिंपल कलर में भी रॉयल फील लाई जा सकती है।
गुलाबी लहंगे में नजर आया सॉफ्ट ब्राइडल चार्म
शादी के फंक्शन में गुलाबी रंग हमेशा खास माना जाता है और नुपुर सेनन ने इसका सही इस्तेमाल किया। उन्होंने हल्के शेड के गुलाबी लहंगे को चुना, जो बहुत ज्यादा हैवी न होकर भी बेहद खूबसूरत लग रहा था। फ्रंट स्टाइल में ओढ़ा गया दुपट्टा और ओपन हेयर ने उनके लुक को फ्रेश और यंग फील दी। यह स्टाइल उन दुल्हनों के लिए एक अच्छा आइडिया है, जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं।
वेलवेट शरारा साड़ी में दिखा मॉडर्न ट्विस्ट
नुपुर सेनन ने वेलवेट फैब्रिक को नए अंदाज़ में पेश करते हुए शरारा साड़ी पहनी। यह एक प्री-ड्रेप्ड साड़ी थी, जिसमें नीचे शरारा स्टाइल पैंट डिजाइन दी गई थी। वेलवेट का रिच टेक्सचर और लाइनिंग डिजाइन इस आउटफिट को बेहद खास बनाता है। ओपन हेयर और फ्लैट बेलीज के साथ यह लुक मॉडर्न ब्राइड्स के लिए एक नया फैशन स्टेटमेंट पेश करता है।
चटक रंगों वाले सूट में ट्रेडिशनल एलिगेंस
नुपुर सेनन का लाल रंग का जरी वर्क सूट शादी के कार्यक्रमों के लिए एक क्लासिक उदाहरण है। चटक रंग का यह सूट भीड़ में अलग नजर आता है और शादी के माहौल में पूरी तरह फिट बैठता है। साइड से स्टाइल किया गया दुपट्टा, बालों में सजा जूड़ा और गजरा इस लुक को और भी पारंपरिक बनाता है। यह आउटफिट बताता है कि सूट भी शादी के फंक्शन में उतना ही शानदार लग सकता है, जितना लहंगा।
बनारसी ग्रीन लहंगे में नजर आई रॉयल खूबसूरती
शादी के किसी खास फंक्शन में नुपुर सेनन का बनारसी ग्रीन लहंगा उनका सबसे रॉयल लुक माना जा रहा है। बनारसी फैब्रिक इन दिनों फिर से ट्रेंड में है और नुपुर ने इसे फ्रंट स्टाइल दुपट्टे और स्लीक जूड़े के साथ स्टाइल किया। हरे रंग के साथ बनारसी वर्क लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बनाता है। इस तरह के लहंगे लाल, गुलाबी, नीले या पीले रंग में भी चुने जा सकते हैं।
