Nupur Sanon Stebin got married according to Hindu rituals see wedding album
Nupur Sanon Stebin got married according to Hindu rituals see wedding album

Overview: नुपूर सेनन बनीं स्टेबिन की दुल्हनिया, हिंदू रिवाजों से लिए 7 फेरे

नुपूर सेनन और स्टेबिन ने हिंदू रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Nupur and Stebin Hindu Wedding: उदयपुर यानी झीलों की नगरी एक बार फिर एक शाही और रूमानी शादी की गवाह बनी। बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ कृति सेनन की छोटी बहन, नुपूर सेनन अब आधिकारिक तौर पर सिंगर स्टेबिन बेन की दुल्हनिया बन गई हैं। 11 जनवरी 2026 को इस जोड़े ने अपने प्यार को एक मुकम्मल नाम दिया और सोमवार को जब नुपूर ने शादी की तस्वीरें साझा कीं, तो सोशल मीडिया पर जैसे बधाइयों की बाढ़ आ गई।

पहले इस कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की। अब नुपूर सेनन और स्टेबिन ने हिंदू रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

उदयपुर में नुपूर सेनन की शाही शादी

नुपुर और स्टेबिन का विवाह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उदयपुर के आलीशान रैफल्स होटल में यह जश्न 7 जनवरी से ही शुरू हो गया था, जब कृति सेनन अपने परिवार के साथ लेकसिटी पहुंची थीं। शादी की सबसे खास बात यह रही कि इस जोड़े ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रीति-रिवाजों का सम्मान करते हुए दो बार शादी की।

जहां व्हाइट वेडिंग में नुपूर किसी परी की तरह सफेद गाउन में नजर आईं, वहीं हिंदू रस्मों के दौरान उन्होंने सुर्ख लाल जोड़ा पहनकर हर किसी का दिल जीत लिया। अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए नुपूर ने बड़ी ही शिद्दत से लिखा, “तू मेरे कल दा सुकून। ते अज्ज दा शुक्र। 11.01.2026।”

संगीत में जमकर थिरकीं सेनन सिस्टर्स

nupur sanon stebin wedding pics
nupur sanon stebin wedding pics

शादी से पहले की रस्में भी उतनी ही धमाकेदार थीं। 8 जनवरी की शाम संगीत सेरेमनी के नाम रही, जहां नुपूर ने ‘सजना जी वारी वारी’ पर परफॉर्म कर स्टेबिन के लिए अपना प्यार जताया। वहीं, बड़ी बहन कृति सेनन ने भी अपनी छोटी बहन की खुशी में कोई कसर नहीं छोड़ी और कई गानों पर थिरकते हुए महफिल लूट ली।

फिलहाल सॉन्ग से नूरानी चेहरा तक का सफर

nupur sanon wedding photos
nupur sanon wedding photos

नुपूर सेनन ने अपनी पहचान सिर्फ कृति की बहन के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर बनाई है। उन्होंने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से तहलका मचाया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ और कॉमेडी शो ‘पॉप कौन?’ के जरिए अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।

अब साल 2026 उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की नई शुरुआत की है, वहीं दूसरी ओर वो जल्द ही फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ के साथ बॉलीवुड में अपना बड़ा डेब्यू करने जा रही हैं। उनके जीवनसाथी स्टेबिन बेन भी संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं, जिन्होंने 2018 से लेकर अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों को अपनी आवाज से सजाया है। नुपुर और स्टेबिन की यह शादी सादगी, परंपरा और आधुनिकता का एक बेहतरीन मिश्रण रही। दोनों की केमिस्ट्री तस्वीरों में साफ झलक रही है, जिसे देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि यह जोड़ी वाकई ‘मेड इन हेवन’ है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...