Summary: Deol Family Bond: अफवाहों पर हेमा मालिनी का खुलासा, रिश्तों की सच्चाई सामने
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार को लेकर उठीं अटकलों पर हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सनी और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्तों को सम्मानजनक और मजबूत बताया। हेमा ने कहा कि दुख हर कोई अपने तरीके से जीता है, इसे गॉसिप बनाना गलत है।
Deol Family Bond: 24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया। दशकों तक फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र के जाने से सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वाले भी गहरे सदमे में थे। इसी दौरान सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में देओल परिवार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।
अलग-अलग प्रार्थना सभाओं से बढ़ी चर्चा
धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया, वहीं हेमा मालिनी ने उसी दिन अपने घर पर गीता पाठ कराया। कुछ समय बाद हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ अलग से एक और प्रार्थना सभा आयोजित की। इन अलग-अलग आयोजनों को लेकर लोगों ने रिश्तों में दूरी और मतभेद की कहानियां गढ़नी शुरू कर दीं।
हेमा मालिनी ने खुद रखी सच्चाई सामने
इन तमाम अटकलों के बीच हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद सामने आकर सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि उनके और धर्मेंद्र के बेटों के बीच हमेशा से अच्छा और सम्मानजनक रिश्ता रहा है। आज भी वही अपनापन और समझदारी कायम है।
“लोगों को गॉसिप चाहिए” – हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग क्यों मान लेते हैं कि परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। उनके मुताबिक, कुछ लोग बिना सच्चाई जाने सिर्फ चर्चाएं करना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं समझतीं। यह उनका और उनके परिवार का निजी मामला है, जिसमें बाहरी लोगों की राय मायने नहीं रखती।
सनी देओल के फैसलों में बनी रहती है बातचीत
हेमा मालिनी ने यह भी साझा किया कि सनी देओल अपने हर बड़े फैसले में उन्हें जानकारी देते हैं। चाहे भविष्य की योजनाएं हों या धर्मेंद्र से जुड़ी कोई पहल, सनी उनसे बातचीत जरूर करते हैं। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि धर्मेंद्र की याद में किसी विशेष प्रोजेक्ट या संग्रहालय जैसी योजना पर सनी काम कर रहे हैं और वह इसमें सलाह-मशविरा जरूर करेंगे।
दुख के समय को लेकर अलग-अलग तरीके
हेमा मालिनी ने यह भी साफ किया कि हर इंसान और हर परिवार दुख को अपने तरीके से जीता है। किसी के शोक मनाने के तरीके को रिश्तों से जोड़ना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के निजी दर्द को सनसनी बनाना दुखद है और इससे किसी को फायदा नहीं होता।
शांति और सम्मान की अपील
अपने बयान के जरिए हेमा मालिनी ने न सिर्फ रिश्तों को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की, बल्कि यह भी दिखाया कि परिवार के भीतर आपसी सम्मान और समझ सबसे अहम होती है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनका परिवार एक-दूसरे के बेहद करीब है और यही सच्चाई है।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर भी हेमा मालिनी ने अपनी भावनाएं बेहद सादगी से साझा कीं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह इस फिल्म को देखने का साहस नहीं जुटा पाई हैं। हेमा के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के समय वह मथुरा में थीं और वहां कुछ जरूरी जिम्मेदारियों में व्यस्त थीं। लेकिन असली वजह यह है कि इस फिल्म को देखना उनके लिए फिलहाल भावनात्मक रूप से बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें अंदर तक झकझोर सकता है। उनकी बेटियां भी चाहती हैं कि वह खुद को थोड़ा समय दें।
