Blonde woman showing three stylish low ponytails from the back
Blonde woman showing three stylish low ponytails from the back

Summary: 7 तरह के क्रेजी, कूल पोनीटेल हेयरस्टाइल

ऑफिस वाली लड़कियां हो या कॉलेज वाली लड़कियां अक्सर ही बालों को अलग तरीके से बनाना चाहती है जिससे वह खूबसूरत दिख सके।

Ponytail Hairstyles: हमारा हेयर स्टाइल हमारी पूरी पर्सनालिटी को प्रभावित करता है इसीलिए सभी लोग अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाते हैं। ऑफिस वाली लड़कियां हो या कॉलेज वाली लड़कियां अक्सर ही बालों को अलग तरीके से बनाना चाहती है जिससे वह खूबसूरत दिख सके। पोनीटेल एक ऐसा हेयर स्टाइल होता है जो छोटे से लेकर बड़े बालों तक बनाया जा सकता है और सर्दी हो या गर्मी किसी भी मौसम में परेशानी नहीं आती है।

यह हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोनीटेल हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।

बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

woman showing three different bubble ponytail hair style
three different bubble ponytail hair style

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं या डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह की पोनीटेल आपके लिए बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखता है। इसे पोल्का डॉट या फिर रेट्रो लुक वाली आउटफिट के साथ बनाया जाता है। यह हेयर स्टाइल बहुत ही फैंसी होता है। इस पोनी को बनाने के लिए आप को हाई पोनी बनाकर थोड़ी थोड़ी दूर पर एक रबड़ बैंड लगाना होता है और सेक्शन में से बालों को थोड़ा सा लूज़ करना होता है ताकि बबल लुक दिख सके।

रैपअराउंड पोनीटेल हेयरस्टाइल

wraparound ponytail looks fron back of two women
wraparound ponytail

यह हेयर स्टाइल बहुत ही सिंपल तरीके से बनाया जाता है और बहुत ही सुंदर होता है। इसके लिए बालों को नीचे की ओर ढीले करते हुए एक पोनी बांधनी होती है। इसके बाद पोनीटेल से कुछ बालों को लेकर रबड़ बैंड के चारों तरफ रेप करना होता है। यह स्टाइल बहुत ही ज्यादा फैशनेबल होता है।

द्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

woman showing twisted ponytail hairstyle
Twisted Ponytail Hairstyle

अगर आप फंक्शन के लिए पोनीटेल बनाना चाहते हैं तो यह हेयरस्टाइल आपको बिल्कुल सूट करेगा। यह एक क्लासी और फैशनेबल हेयर स्टाइल है। इसको बनाने के लिए एक पोनीटेल बनाएं और आगे से दोनों साइड के कुछ बालों को ट्विस्ट करते हुए चोटी में बांध ले और सामने से बालों की कुछ लट निकाल ले इससे आपके चेहरे पर स्टाइलिश लुक आएगा।

रनवे पोनीटेल हेयरस्टाइल

collage of three woman showing runway ponytail
runway ponytail

इसको बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में से बीच में से डिवाइड कर ले, फिर पीछे के बालों को उठाकर एक चोटी बनाएं और आगे के बालों को समेटे हुए पीछे की ओर ले जाकर चोटी में बांध दें। ध्यान रखें कि उसमें आपके बाल स्ट्रेट होने चाहिए।

वॉल्यूमिनस पोनीटेल हेयरस्टाइल

woman showing volumnious ponytail
Voluminous ponytail hairstyle

यह स्टाइल मोटे और पतले दोनों तरह के बालों पर सूट करता है। इस तरह की पोनीटेल हेयरस्टाइल में  बीच से लेकर अंत के हिस्सों के बालों की लेयर से वॉल्यूमिनोस लुक मिलता है।

ब्रेडेड हाई पोनीटेल

woman showing braided high ponytail from two different angle
braided high ponytail

इसको बनाने के लिए अपनी हेयरलाइन से बालों का छोटा सा सेक्शन ले और फ्रेंच ब्रैड यास रिवर्स फ्रेंच ब्रैड कोई भी हेयर स्टाइल बनाएं। इसके बाद आधी दूर ले जाकर रबड़ बैंड से बांधे। अब दोनों साइड के बालों के साथ भी यही करें जब क्रॉउन एरिया पूरा कवर हो जाए तो पीछे के बालों की पोनीटेल बना ले। इसमें आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

मेसी ब्रेडेड पोनीटेल

collage of two woman showing messy braided ponytail
messy braided ponytail

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक साथ बालो को लेकर हाई पोनीटेल बनाएं। ध्यान रहे ज्यादा टाइट पोनीटेल ना रहे। इसके बाद पोनीटेल से बालों के 2 सेक्शन बनाए और तीसरा सेक्शन जो आप लेंगे वह पोनीटेल के बीच में होगा। जब पूरी चोटी बन जाए तो इसे बीच में से थोड़ा सा ढीला छोड़ दीजिए और एक रबड़ बैंड से बांध लीजिए।

पोनीटेल बनाना एक बहुत ही सुंदर और फैशनेबल हेयर स्टाइल होता है। इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment