Summary: 7 तरह के क्रेजी, कूल पोनीटेल हेयरस्टाइल
ऑफिस वाली लड़कियां हो या कॉलेज वाली लड़कियां अक्सर ही बालों को अलग तरीके से बनाना चाहती है जिससे वह खूबसूरत दिख सके।
Ponytail Hairstyles: हमारा हेयर स्टाइल हमारी पूरी पर्सनालिटी को प्रभावित करता है इसीलिए सभी लोग अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाते हैं। ऑफिस वाली लड़कियां हो या कॉलेज वाली लड़कियां अक्सर ही बालों को अलग तरीके से बनाना चाहती है जिससे वह खूबसूरत दिख सके। पोनीटेल एक ऐसा हेयर स्टाइल होता है जो छोटे से लेकर बड़े बालों तक बनाया जा सकता है और सर्दी हो या गर्मी किसी भी मौसम में परेशानी नहीं आती है।
यह हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोनीटेल हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।
बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं या डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह की पोनीटेल आपके लिए बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखता है। इसे पोल्का डॉट या फिर रेट्रो लुक वाली आउटफिट के साथ बनाया जाता है। यह हेयर स्टाइल बहुत ही फैंसी होता है। इस पोनी को बनाने के लिए आप को हाई पोनी बनाकर थोड़ी थोड़ी दूर पर एक रबड़ बैंड लगाना होता है और सेक्शन में से बालों को थोड़ा सा लूज़ करना होता है ताकि बबल लुक दिख सके।
रैपअराउंड पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह हेयर स्टाइल बहुत ही सिंपल तरीके से बनाया जाता है और बहुत ही सुंदर होता है। इसके लिए बालों को नीचे की ओर ढीले करते हुए एक पोनी बांधनी होती है। इसके बाद पोनीटेल से कुछ बालों को लेकर रबड़ बैंड के चारों तरफ रेप करना होता है। यह स्टाइल बहुत ही ज्यादा फैशनेबल होता है।
द्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप फंक्शन के लिए पोनीटेल बनाना चाहते हैं तो यह हेयरस्टाइल आपको बिल्कुल सूट करेगा। यह एक क्लासी और फैशनेबल हेयर स्टाइल है। इसको बनाने के लिए एक पोनीटेल बनाएं और आगे से दोनों साइड के कुछ बालों को ट्विस्ट करते हुए चोटी में बांध ले और सामने से बालों की कुछ लट निकाल ले इससे आपके चेहरे पर स्टाइलिश लुक आएगा।
रनवे पोनीटेल हेयरस्टाइल

इसको बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में से बीच में से डिवाइड कर ले, फिर पीछे के बालों को उठाकर एक चोटी बनाएं और आगे के बालों को समेटे हुए पीछे की ओर ले जाकर चोटी में बांध दें। ध्यान रखें कि उसमें आपके बाल स्ट्रेट होने चाहिए।
वॉल्यूमिनस पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह स्टाइल मोटे और पतले दोनों तरह के बालों पर सूट करता है। इस तरह की पोनीटेल हेयरस्टाइल में बीच से लेकर अंत के हिस्सों के बालों की लेयर से वॉल्यूमिनोस लुक मिलता है।
ब्रेडेड हाई पोनीटेल

इसको बनाने के लिए अपनी हेयरलाइन से बालों का छोटा सा सेक्शन ले और फ्रेंच ब्रैड यास रिवर्स फ्रेंच ब्रैड कोई भी हेयर स्टाइल बनाएं। इसके बाद आधी दूर ले जाकर रबड़ बैंड से बांधे। अब दोनों साइड के बालों के साथ भी यही करें जब क्रॉउन एरिया पूरा कवर हो जाए तो पीछे के बालों की पोनीटेल बना ले। इसमें आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मेसी ब्रेडेड पोनीटेल

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक साथ बालो को लेकर हाई पोनीटेल बनाएं। ध्यान रहे ज्यादा टाइट पोनीटेल ना रहे। इसके बाद पोनीटेल से बालों के 2 सेक्शन बनाए और तीसरा सेक्शन जो आप लेंगे वह पोनीटेल के बीच में होगा। जब पूरी चोटी बन जाए तो इसे बीच में से थोड़ा सा ढीला छोड़ दीजिए और एक रबड़ बैंड से बांध लीजिए।
पोनीटेल बनाना एक बहुत ही सुंदर और फैशनेबल हेयर स्टाइल होता है। इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।
