how to please partner in foreplay
how to please partner in foreplay Credit: Istock

Sex Bucket List: हर व्‍यक्ति की अपनी एक बकेट लिस्‍ट होती है। जिसमें वह उन सभी ख्‍वाहिशों और चीजों को शामिल करना चाहता है जो उसे खुशी देती हैं। फिर चाहे वर्ल्‍ड टूर हो या फिर हो टैटू मेकिंग। लेकिन क्‍या आपने कभी सेक्‍स बकेट लिस्‍ट के बारे में सुना है। सेक्‍स बकेट लिस्‍ट आपकी सेक्‍स लाइफ को हॉट एण्‍ड स्‍पाइसी बनाने का काम बखूबी कर सकती है। जैसे-जैसे पति-पत्‍नी का रिश्‍ता पुराना होता जाता है वैसे-वैसे उनकी सेक्‍स लाइफ नीरस और ऊबाऊ हो जाती है। इसलिए  सेक्‍स लाइफ को मजेदार बनाने के लिए हर व्‍यक्ति को एक सेक्‍स बकेट लिस्‍ट बनानी चाहिए जो समय-समय पर सेक्‍स के विभिन्‍न तरीकों को याद दिलाने में मदद कर सकती है। यदि आप भी अपनी सेक्‍स लाइफ को अतरंगा बनाना चाहते हैं तो इन चीजों को बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बनाना न भूलें।

लीग से हटकर

Out of the league
Out of the league

ज्‍यादातर कपल्‍स का सेक्‍स करने का एक निश्चित पैटर्न होता है। वह बैडरूम में सहजता के साथ सेक्‍स का आनंद उठाते हैं। लेकिन यदि आप अपनी सेक्‍स लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो लीग से हटकर सोचें। आप बैडरूम की जगह लिविंग रूम, बालकनी और डायनिंग टेबल पर सेक्‍स कर सकते हैं। यदि आप परिवार के साथ रहते हैं तो इस ख्‍वाहिश को पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए इसे अपनी बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बनाएं और इसे पूरा करने का प्रयास करें।

सेक्‍स पार्टी

सेक्‍स पार्टी के बारे में आपने सुना तो जरूर होगा। सामान्‍यतौर पर भारत में सेक्‍स पार्टी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए सेक्‍स पार्टी करने के लिए आप थाईलैंड या बाली का टिकट करवा सकते हैं। सेक्‍स पार्टी में आपके अलावा अन्‍य कपल्‍स भी होते हैं जो खुलमखुल्‍ला सेक्‍स का आनंद उठाते हैं। सेक्‍स पार्टी एक अतरंगा अनुभव हो सकता है जो आपकी सेक्‍स लाइफ को बूस्‍टअप करने में मदद कर सकता है। तो सेक्‍स पार्टी को अपनी बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बनाना न भूलें।

सेक्‍स टॉयज

अधिकांश कपल्‍स सेक्‍स के दौरान सेक्‍स टॉयज का उपयोग करना पसंद नहीं करते। खासकर मेल पार्टनर सेक्‍स टॉयज से दूर ही रहते हैं। सेक्‍स टॉयज आपकी फीलिंग्‍स को बढ़ाने और ऑर्गेज्‍म तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। इसकी मदद से आप सेक्‍स के विभिन्‍न तरीकों को अपना सकते हैं। इसलिए जीवन में एक बार सेक्‍स टॉयज का उपयोग जरूर करें। इसे आप अपनी बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बना सकते हैं।

कार में सेक्‍स

Sex in the car
Sex in the car

सेक्‍स का आनंद तो कहीं भी लिया जा सकता है लेकिन शर्म और जागरूकता की कमी के कारण अधिकांश कपल्‍स बैडरूम में ही सेक्‍स करना पसंद करते हैं। यदि आप अपनी सेक्‍स लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो कार में सेक्‍स कर सकते हैं। इसे आप अपनी बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बना सकते हैं। जब मौका मिले आप इसे आजमा सकते हैं।

काम सूत्र सेक्‍स

कामसूत्र के बारे में तो सब जानते हैं। प्राचीन हिंदू ग्रंथ कामसूत्र में विभिन्‍न और जटिल सेक्‍स पोजीशंस के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है। यदि आप नॉर्मल और बोरिंग सेक्‍स पो‍जीशन से पक चुके हैं तो कामसूत्र में दी गईं सेक्‍स पोजीशन ट्राय कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे अपनी बकेट लिस्‍ट का हिस्‍सा बना सकते हैं।