Virtual Sex
Dos of Virtual Sex

What is Virtual Sex: ऐसे समय में जब स्क्रीन टाइम लोगों के बीच की दूरियों को बढ़ा रही है, इंटिमेसी ने अपने लिए नए तरीके ढूंढ लिए हैं। आज रिश्ते वर्चुअल स्पेस में फैलते हैं, जहां इमोशनल और सेन्शूअल रिश्ते पनप सकते हैं। ऐसा ही एक स्पेस है वर्चुअल इंटिमेसी, जो कई कपल्स के लिए उनके बंधन का एक सार्थक हिस्सा बन रहा है।

वर्चुअल सेक्स इमोशनल और सेन्शूअल आदान-प्रदान से जुड़ा है, जो डिजिटल मीडियम के जरिए होता है। इसमें रोमांटिक वीडियो कॉल और फ़्लर्टी टेक्स्ट से लेकर सेन्शूअल एक्सचेंज शामिल हो सकते हैं, जो असल में निकटता का अनुभव कराते हैं। इसका दायरा सीमित नहीं है, यह इमोशनल उपस्थिति, बातचीत, भरोसा और डिजिटल स्पेस में वल्नरेबल होने के बारे में है।

What is Virtual Sex 
Virtual Sex

वर्चुअल सेक्स या इंटिमेसी में शामिल होने में एक निजी वातावरण बनाना शामिल है, जो दोनों लोगों के लिए सुरक्षित और इमोशनल तरीके से सुरक्षित महसूस कराता है। यह टेक्स्ट, वॉयस मैसेज, फोन कॉल या वीडियो चैट के जरिए हो सकता है। जो चीज इसे इंटिमेट बनाती है वह है बातचीत के पीछे का इरादा, यह शारीरिक रूप से अलग होने के बावजूद अधिक गहराई से जुड़ने की इच्छा से संबंधित है। 

कुछ लोगों के लिए यह मजेदार बातचीत या एक जैसी फैन्टेसी पर बातचीत से शुरू हो सकता है। कुछ लोग इसमें वीडियो या फ़ोटो जैसे विजुअल का इस्तेमाल करते हैं। इसकी खूबसूरती इसके फ्लेक्सिबिलिटी में निहित है। वर्चुअल इंटिमेसी होने का कोई एक तरीका नहीं है, यह आपसी कम्फर्ट और सहमति के बारे में है। 

वर्चुअल नजदीकी लंबी दूरी के रिश्तों में या बिजी शेड्यूल और शारीरिक अलगाव का सामना कर रहे कपल्स के लिए लाइफ लाइन हो सकती है। वर्चुअल इंटिमेसी या सेक्स हमें अपने पार्टनर से दूर रहकर भी जुड़े रहने का मौका देती है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के प्रोफेसर और लेखक लौरी मिंतज के अनुसार, दूर रह रहे कपल्स के बीच वर्चुअल इंटिमेसी, सेक्शुअल और इमोशनल जुड़ाव को बनाए रखने के लिए जरूरी है। 

Virtual Sex Benefits
Virtual Sex Benefits

जब शारीरिक स्पर्श संभव नहीं होता है, तो कपल्स अक्सर वर्बल और इमोशनल अभिव्यक्ति में बेहतर हो जाते हैं। 

स्क्रीन के पीछे रहना कभी-कभी लोगों को इच्छाओं और सीमाओं के बारे में अधिक खुलकर बात करने में मदद कर सकता है। 

वर्चुअल बातचीत ट्रैवल, रीलोकेशन या अन्य किसी भी तरह की दूरी के दौरान इंटिमेसी बनाए रखने में मदद कर सकती है।  

यदि आप नए तरीके से अपने दूर रह रहे पार्टनर के साथ रिश्ता निभाने के इच्छुक हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। 

अपने पार्टनर से बात करके जानें कि आप दोनों किस बात में कम्फर्टेबल हैं। सहमति और बाउंड्री के बारे में जानना और समझना जरूरी है।

ऐसा समय और स्थान चुनें, जहां आपको कोई बाधित न करे। हल्की रोशनी, हल्का म्यूजिक और रिलैक्स्ड टोन आपके अनुभव को खास बना सकते हैं।

स्पर्श की अनुपस्थिति में शब्द बहुत मायने रखते हैं। अपने अहसासों को अभिव्यक्त करना सीखें। विचार, प्रशंसा और भावनाएं शेयर करें। 

आप अजीब पलों का सामना कर सकते हैं, खासकर शुरुआत में। बस ध्यान यह रखना है कि आपका लक्ष्य जुड़ाव है, दिखावा नहीं।

भरोसा सबसे ज्यादा जरूरी है। आपसी सहमति के बिना कभी भी कुछ भी रिकॉर्ड या कैप्चर न करें, और हमेशा सुनिश्चित करें कि दोनों लोगों को सुरक्षित महसूस हो।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...