सेलिब्रिटी की तरह करें साड़ी ड्रेप इन बातों का ध्यान रखकर: Saree Draping
Saree Draping

सेलिब्रिटी की तरह करें साड़ी ड्रेप इन बातों का ध्यान रखकर

अगर आप भी बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह ही साड़ी ड्रेप करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपके साथ कुछ टिप्स सजा कर रहे हैं जो आपकी साड़ी पहनने में मदद करेगी और उसी स्टाइल में खूबसूरत भी लगेगी।

Saree Draping: हम भारत देश में रहते हैं और यहां पर साड़ी का क्रेज कभी भी काम नहीं होता है। चाहे कितने भी वेस्टर्न कल्चर के कपड़े क्यों ना पहन ले। आज की जनरेशन भी साड़ी पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती है। साड़ी पहनना तो अक्सर सभी को अच्छा लगता है लेकिन जब साड़ी पहनने की बारी आती है तब हम यह नहीं समझ पाते हैं की साड़ी को किस तरह से सही तरीके से पहना जाए।

अगर आप भी बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह ही साड़ी ड्रेप करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपके साथ कुछ टिप्स सजा कर रहे हैं जो आपकी साड़ी पहनने में मदद करेगी और उसी स्टाइल में खूबसूरत भी लगेगी।

परफेक्ट पल्लू के लिए अपनाये यह तरीका

Saree Draping
saree styling tips

पल्लू बनाना अक्सर महिलाओं को कठिन लगता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि उन्हें बराबर से प्लेट्स बनानी नहीं आती है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो पल्लू लंबा रखें और अगर हाइट कम है तो पल्लू को छोटा रखना चाहिए। इसी तरह से कंधे चौड़े हैं तो प्लेट्स को पतला और कंधे चौड़े नहीं है तो प्लेट्स को चौड़ा रखें।

साड़ी की नीचे की प्लेट कैसे बनाएं

साड़ी के नीचे की प्लेट बनाते समय आपको अपनी हाइट का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप छोटी-छोटी प्लेट की जगह बड़े साइज की प्लेट बनाते हैं तो यह एकदम परफेक्ट होता है। अगर आपकी एक भी प्लेट बड़ी या छोटी हो जाती है तो प्लेट को सेट करना मुश्किल हो जाता है।

आखिर पीछे से क्यों मुड़ती है साड़ी

saree draping styles
saree draping styles

पीछे से साड़ी तब मुड़ती है जब आप साड़ी को पेटीकोट में पहली बार फोल्ड करते हैं और सावधानी नहीं रखते हैं। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पेटीकोट में हम टाइट फोल्ड कर देते हैं ऐसा करने से साड़ी पीछे से मुड़ने लगती है।

अगर साड़ी की प्लेट लंबी हो जाए तो क्या करें

अगर साड़ी की प्लेट पीछे से लंबी हो जाती है तो इसके लिए आप दोबारा से साड़ी की प्लेट ना खोले, इसकी जगह पीछे की प्लेट को ऊपर उठाकर पेटिकोट के साथ पिनअप कर ले।

प्लेट्स की सही फिटिंग के लिए क्या करना चाहिए

अगर आप प्लेट की सही फिटिंग बिठाना चाहते हैं तो इसके लिए आखिरी में कुछ फैब्रिक छोड़ देना चाहिए और उसे रिवर्स डायरेक्शन में पेटीकोट में टक कर लेना चाहिए। ऐसा करने से प्लेट की फिटिंग अच्छी आती है।

साड़ी की पहली प्लेट कहां से बनानी चाहिए

saree draping style like celebrities
saree draping style like celebrities

साड़ी की पहली प्लेट को कुछ फैब्रिक छोड़कर ही बनना चाहिए। ऐसा करने से पहली प्लेट थोड़ी लंबी बनती है और बाकी की उससे छोटी ऐसा करने से पहली प्लेट से सारी प्लेट कवर हो जाती हैं।

ज्यादा से ज्यादा प्लेट बनाने के लिए क्या करना चाहिए

अगर आप ज्यादा प्लेट बनाना चाहते हैं तो आपको चौड़ी की जगह पतली प्लेट बनानी चाहिए। ऐसा करने से प्लेट बहुत ही ज्यादा बनती है और वह दिखने में खूबसूरत लगती है।

अगर आप बॉलीवुड स्टाइल की तरह साड़ी ड्रेप करना चाहते हैं तो इन तरीकों को जरूर इस्तेमाल करें। इस तरह से आप परफेक्ट साड़ी पहन सकते हैं और खूबसूरत लग सकते हैं।