डिनर की इन 5 पॉजिटिव आदतों से खुद को रखें फिट: Positive Dinner Habits
Positive Dinner Habits

सेहतमंद रहने के लिए डिनर हैबिट्स में लाएं ये बदलाव

अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी डिनर की हैबिट्स में पॉजिटिव बदलाव लाएं, ताकि आपको खुद को स्वस्थ रखने में आसानी होI

Positive Dinner Habits: आजकल लोग अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने खाने-पीने का भी ध्यान नहीं रहता हैI उन्हें काम के बाद जब समय मिलता है, तब वे खाना खाते हैंI देर रात घर आते हैं और फिर खाना खाकर तुरंत सो जाते हैंI इसकी वजह से ना केवल उनका वजन बढ़ता है, बल्कि उन्हें पाचन से सम्बंधित कई समस्याएं भी आने लगती हैंI साथ ही अपनी इस गलत आदत के कारण वे कम उम्र में ही कई तरह की बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैंI इसलिए अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी डिनर की हैबिट्स में पॉजिटिव बदलाव लाएं, ताकि आपको खुद को स्वस्थ रखने में आसानी होI

Positive Dinner Habits
habit of having early dinner

वैसे तो कुछ घरों में लोग आठ से नौ बजे के बीच डिनर कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो देर रात में डिनर करते हैं और भूख से ज्यादा खाना भी खाते हैंI अगर आप खुद को फिट और सेहतमंद रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप डिनर में ज्यादा खाना खाने की आदत को बदलें और समय पर डिनर करना शुरू करेंI आप अपनी हैबिट बनाएं कि आप 8 बजे से पहले डिनर कर लें और इसके बाद कुछ भी खाने से बचेंI आप ऐसा करके देखिए आपको अपने शरीर में खुद ही फर्क नज़र आएगाI 

fried foods
Avoid eating fried foods in dinner

आप डिनर में बहुत ज्यादा तेल-मसाले व तली-भुनी चीजों को खाने से बचेंI इन चीजों को पचने में समय लगता है और इनकी वजह से पेट में गैस आदि की भी समस्या पैदा होती हैI इसलिए आप कोशिश करें कि रात के डिनर में साधारण खाना ही खाएंI इससे आपका वजन भी  कंट्रोल में रहेगा और आप फिट भी रहेंगेI

Avoid lying down
Avoid lying down immediately after dinner

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे खाना खाने के बाद तुरंत ही लेट जाते हैंI ऐसा करने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैI दरअसल, खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाने से खाना पचाने के लिए जरूरी एंजाइम निकल नहीं पाते, जिसकी वजह से कई सारी परेशानियां हो सकती हैंI इसलिए आप खाने के तुरंत बाद लेटने की आदत को बदलें और कोशिश करें कि डिनर करने के करीब एक घंटे के बाद बेड पर जाएंI

walk after dinner
take a walk after dinner

डिनर करने के बाद कुछ देर वॉक करना सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता हैI इसलिए डिनर के बाद रोजाना कम से कम 10 मिनट वॉक जरूर करेंI इससे आपको नींद भी अच्छी आएगी और आप फिट भी रहेंगेI

millet in dinner
Include millet in dinner

मिलेट शरीर में इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है और शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को भी दूर करता हैI यह पचने में काफी आसान होता है और इसे खाने के बाद जल्दी भूख भी नहीं लगती है, जिसकी वजह से आपका वजन नियंत्रित रहता हैI