Dry Cough Reason: सूखी खांसी के कारण अक्सर लोगों को कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह वो खांसी होती है, जिसमें ना तो बलगम होती है और ना ही छींके आती हैं। यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो व्यक्ति कई अन्य समस्याओं का शिकार हो जाता है। ऐसे में इन समस्याओं के बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि सूखी खांसी होने पर व्यक्ति को कौन सी अन्य समस्याएं हो जाती हैं-
सूखी खांसी होने के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं
- जब किसी व्यक्ति को सूखी खांसी लगातार होती रहती है तो ऐसे में व्यक्ति को गले में जलन की समस्या हो सकती है। इस समस्या के कारण व्यक्ति जल्दी-जल्दी नहीं खा पाता। वहीं सूखी खांसी की वजह से गले की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
- जब किसी व्यक्ति को सूखी खांसी होती है तो इसके कारण गले में खुजली की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है, जिसके कारण वह हर वक्त कुछ अलग महसूस करता है।
- यदि व्यक्ति को रात के वक्त सूखी खांसी हो जाए तो इसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति की नींद पर भी पड़ता है, जिसके कारण व्यक्ति को सोने में दिक्कत होती है और वह हर वक्त थका हुआ महसूस करता है।
- जब व्यक्ति को सूखी खांसी हो जाती है तो इसके कारण उसको सिर दर्द भी होने लगता है। सूखी खांसी के कारण सिर में दबाव बनने से यह समस्या हो जाती है। ऐसे में सिर में हमेशा दर्द बना रहता है। यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
- जब व्यक्ति को सूखी खांसी हो जाती है तो इसके कारण व्यक्ति का मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है। सूखी खांसी चिंता का कारण बनती हैं। क्योंकि जब ये लंबे समय तक रहती है तो व्यक्ति हर वक्त इसी के बारे में सोचता है जिसके कारण उसे तनाव हो जाता है।
- लंबे समय तक सूखी खांसी की वजह से सूजन या इन्फ्लेमेशन हो सकता है। इससे सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है। अगर सूखी खांसी का इलाज समय पर नहीं किया जाए तो इससे गले में इन्फेक्शन हो सकता है।
