Detox Water
Detox Water

वेट लॉस के लिए इन 5 फूड कॉम्बिनेशन को जरूर करें डाइट में शामिल: Food Combinations to Loss Weight

अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते है, तो आप इन फूड कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते है।

Food Combinations to Lose Weight: वजन बढ़ना आज के समय हर दूसरे व्यक्ति के लिए चिंता का विषय बन गया है। वजन की वजज से लोग तरह- तरह की एक्सरसाइज और डाइट का भी सहारा लेते है। लेकिन इन सभी चीजों से वजन पर कुछ खासा असर नही पड़ता है। ऐसे में कई लोग डाइटिंशयन से डाइट चार्ट बनवाकर उसे फॉलो करते है। इसके अलावा डिटॉक्स पेय पदार्थों का भी सेवन करते है। लेकिन क्या आपको पता है कुछ हेल्दी फूड कॉम्बिनेशन आपके पाचन तंत्र को ठीक करने के साथ- साथ वेट लॉस में भी मदद कर सकते है। जी, हां आज हम ऐसे ही कुछ फूड कॉम्बिनेशन बताने वाले है, जिसका सेवन करके आप आसानी से वजन कम कर सकते है, तो चलिए जानते है।

Also read: वॉक करते करते बीत गए महीनों, नहीं हुआ वजन कम, जाने वॉक का सही तरीका: Weight Loss by Walk

Food Combinations to Loss Weight
Green chilli and lemon with lentils

दाल खाने की सलाह सभी को दी जाती है। इसमें प्रोटीन कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लेकिन दाल के साथ हरी मिर्च और नींबू का रस डालकर खाने से वेट लॉस में काफी फायदेमंद होता है। दाल में आयरन होता है, जो नींबू में मौजूद विटामिन सी के साथ मिलकर बॉडी में आयरन के एब्जॉर्बशन को बढ़ा देता है। इससे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में तो मददद मिलती है। साथ ही वजन भी कम होता है।

Turmeric Water
Black Pepper in Turmeric Water

हल्दी एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। इसके पानी का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ने लगती है। हल्दी का पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। हल्दी के पानी में काली मिर्च का पाउडर डालकर पीने से कैलोरीज बर्न होती है। काली मिर्च में पेपरिन कंपाउड नामक पोषक तत्व पाया जाता है, जो हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन नामक तत्व को सही तरीके से बॉडी में एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तो बूस्ट होता ही है। साथ ही वेट लॉस में भी काफी मदद मिलती है।

Avocado and green Leafy
Avocado and green Leafy Vegetables

हरे पत्तेदार सब्जियों में कैलोरी कम मात्रा में मौजूद होती है। लेकिन सब्जियों में फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। साथ ही एवोकाडो भी फाइबर का अच्छा सोर्स है। हरे पत्तेदार सब्जियों को एवोकाडो के साथ मिलाकर खाने से शरीर को पोषक तत्व मिलते है। साथ ही वेट मैनेजमेंट में काफी मदद मिलती है।

Dal and Rice
Dal and Rice

दाल और चावल में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। दाल का नियमिच सेवन करने से फाइबर, आयरन और फोलेट शरीर को प्राप्त होता है। ऐसे ही चावल का सेवन करने से शरीर को कार्ब्स, मैग्नीशियम, विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में मिलते है। दाल और चावल को खाने से बॉडी को नौ एसेंशियल अमीनो एसिड मिलता है। ये शरीर के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स है। दाल और चावल का नियमित सेवन करने से शरीर में प्रोटीन का लेवल अच्छा बना रहता है।

Green Tea and Lemon
Green Tea and Lemon

ग्रीन टी के साथ लेमन डालकर पीने से बॉडी को अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस मिलता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो इसे शरीर में एब्जॉर्ब करने में काफी मदद करता है। इसका रोजाना सेवन करने से कैलोरीज बर्न होती है। इसके सेवन से हृदय रोग और डायबिटीज़ का भी खतरा कम होता है। ग्रीन टी में नींबू मिलाकर पीने से शरीर में बढ़ने वाला संक्रमण को भी रोकने में मदद मिलती है।