कमर के साइड की चर्बी को घटाने के लिए करे ये 5 योगासन: Yoga for Waist Fat
Yoga for Waist Fat

कमर के साइड की चर्बी को घटाने के लिए करे ये 5 योगासन

Yoga for Waist fat : कमर के साइड की चर्बी को कम करने के लिए आप कुछ योग का सहारा ले सकते हैं। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Yoga for Waist Fat: कमर के साइड का मोटापा न सिर्फ आपके लुक को खराब करता है, बल्कि लंबे समय तक मोटापा रहने की वजह से कई जटिल बीमारियां होने की संभावना रहता है। ऐसे में कमर के साइड की चर्बी को कम करना बहुत ही जरूरी होता है। कमर के साइड की चर्बी को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान से योगासन का अभ्यास कर सकते हैं। इस लेख में कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे, जिससे कमर के साइड की चर्बी को तेजी से घटाया जा सकता है। आइए जानते हैं कमर के साइड की चर्बी को कम करने वाले योगासन कौन से है?

Also read : एमनियोसेंटेसिस टेस्ट से भ्रूण की असमानता का पता चलता है

Yoga for Waist Fat
Uttanasana

कमर के साइड की चर्बी को कम करने के लिए उत्तासन योग का अभ्यास कर सकते हैं। इसके लिए एक योगा मैट पर बैठ जाएं और घुटनों को टेकते हुए अपने हाथों को कूल्हों पर रखें। जैसे ही पीठ झुकाते हैं, तो आपकी हथेलियां आपके पैरों पर होनी चाहिए। गर्दन की मुद्रा को तटस्थ बनाए रखें। सेकंड तक इसी स्थिति में रुकना है। सांस छोड़ने हुए मुद्रा में वापस आ जाएं। इससे कमर के आसपास खिंचाव उत्पन्न होता है, जो कमर के साइड की चर्बी को घटाने में असरदार हो सकता है।

इस योग को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं। जब आप अपनी पीठ के बल लेटें, तो हथेलियां बगल में फर्श पर होनी चाहिए। पैरों की मांसपेशियों का उपयोग करते हुए, अपने पैरों को 90 डिग्री ऊपर उठाएं। हथेलियों को मजबूती से जमीन पर टिकाएं। पैर आपके सिर के नीचे छिपे होने चाहिए। अगर ज़रुरी हो, तो अपनी हथेलियों से अपनी पीठ के निचले हिस्से को सहारा दें। 15 से 20 सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर मुद्रा में वापस आ जाएं।

Halasana
Halasana

कमर के साइड की चर्बी घटाने के लिए पादहस्तासन योग का अभ्यास करना काफी ज्यादा प्रभावी होता है। इस मुद्रा का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले सावधान की मुद्रा में खड़ हो जाएं। अब गहरी सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे अपने कूल्हों से आगे की ओर मोड़ें जब तक कि नाक को अपने घुटनों तक न ला सकें।

हथेलियों को अपने पैरों के किनारों पर नीचे रखने की कोशिश करें। अगर आप पहली बार इस मुद्रा का अभ्यास कर रहे हैं, तो घुटनों को धीरे से मोड़ सकते हैं। इस मुद्रा में करीब 10 से 15 सेकंड के लिए रुकें और फिर पुरानी अवस्था में लौट जाएं। इसके अभ्यास से वेट लॉस काफी तेजी से हो सकता है।

Padahastasana
Padahastasana

शरीर की बढ़ती चर्बी को कम करने के लिए इन आसान से आसन का अभ्यास कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि पहली बार योगासन का अभ्यास करने जा रहे हैं, तो किसी एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...