Dark Knee Remedy: हम अक्सर अपने शरीर के चेहरे को चमकदार बनाने के लिए काफ़ी ज्यादा मेहनत करते हैं, जबकि शरीर के बाक़ी अन्य भागों पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। इस बड़ी लापरवाही के कारण हमारे शरीर में चेहरे को छोड़कर बाकि अन्य भाग फीके पड़ जाते हैं, जिससे हमारे शरीर की सुंदरता फ़ीकी लगने लगती है।
वहीं अगर हम बात करें घुटने की तो आप में से शायद ही कोई हो जो इन पर भी ध्यान देती होंगी। ध्यान न देने के कारण हमारे शरीर के घुटने का रंग काला हो जाता है, और कई बार तो हालत ऐसी हो जाती है जिसमें हमारे घुटने की स्कीन मोटी हो जाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तरीके (Dark knee home remedy) बताएँगे जिससे आपके घुटने काले नहीं होंगे। और ये तरीके आप घर पर आसानी से आजमा सकती हैं, जिससे आपके चेहरे के साथ घुटने भी चमकदार बने रहेंगे और फिर आपका शरीर फ़ीका नहीं लगेगा।
Dark Knee Remedy: घुटनों को कालेपण से दूर रखने के घरेलू उपाय

- नारियल तेल आपको रोजाना घुटनों (Dark knee home remedy) में लगाना चाहिए, इससे आपके घुटने काले नहीं होंगे, नारियल तेल घुटने के कालेपन को ख़त्म करने के साथ आपके शरीर का रूखापन भी समाप्त करता है साथ ही नारियल तेल लगाने से आपकी स्कीन भी मुलायम रहेगी।
- अपने घुटनों (Dark knee home remedy) पर आपको हर दूसरे या तीसरे दिन नीम्बू लगाना चाहिए, नीम्बू में डेड त्वचा को साफ़ करने की पावर होती है, जिससे आपके घुटने काले नहीं होंगे।
- अगर आपके घुटनों (Dark knee home remedy) का रंग फीका पड़ गया हो तो आज से ही आपको दही लगाना चाहिए,दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्कीन के रंग को बरकरार रखता है, साथ ही दही आपकी स्किन को मुलायम भी रखेगी।
- आपके घुटनों (Dark knee home remedy) का रंग अगर काला पड़ गया हो तो आपको खाने वाली शक़्कर का इस्तेमाल करना चाहिए, शक़्कर का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करने से आपके घुटनों का रंग वापस आ जायेगा, काली स्कीन साफ़ हो जाएगी।
- बेकिंग सोडा भी घुटने के कालेपन को खत्म करने में बहुत ही कारगार साबित होता है, आप उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आपको अगर अपने घुटनों (Dark knee home remedy) का रंग फ़ीका होने से बचाना है तो आपको अपने घुटनों पर पिसी हुई हल्दी का पेस्ट बनाकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए, हल्दी का यूज करने से घुटनों का रंग कभी फ़ीका नहीं पड़ेगा।
- आपके घुटनों (Dark knee home remedy) में अगर कालापन ज्यादा हो गया हो तो आपको तुरंत से ही इस पर एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाता है।
- जैतून का तेल लगाने से आपके घुटने (Dark knee home remedy) मुलायम रहेंगे उसके साथ साथ आपके घुटनों की त्वचा कभी भी काली नहीं होगी, जिससे आपकी सुंदरता बनी रहेगी।
- रूखापन दूर करने के साथ अगर कालेपन से अपने घुटनों (Dark knee home remedy) को दूर रखने के लिए आपको हर दिन आलू काटकर घुटनों पर 5 से 10 मिनट तक रगड़ना चाहिए, इससे आपके घुटने मुलायम बने रहेंगे और स्कीन भी काली नहीं पड़ेगी।
- अगर आपके घुटनों (Dark knee home remedy) से कालापन नहीं जा रहा है तो आपको एक बार बेसन का इस्तेमाल करके देख लेना चाहिए, बेसन का पेस्ट बनाकर उसे घुटनों पर लगाएँ फिर कम से कम 30 मिनट बाद धूल दें, नियमित ऐसा करने पर आपके घुटनों से कालापन दूर हो जाएगा।
