डायबिटीज में इन 3 तरीकों से करें अलसी का सेवन, कोलेस्ट्रॉल की परेशानी भी रहेगी दूर: Flaxseeds for Blood Sugar
Flaxseeds for Blood Sugar

डायबिटीज में इन 3 तरीकों से करें अलसी का सेवन, कोलेस्ट्रॉल की परेशानी भी रहेगी दूर

Ways to Eat Flaxseeds for Blood Sugar : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में अलसी के बीजों का सेवन करना काफी हेल्दी हो सकता है। आइए जानते हैं इसके लाभ के बारे में विस्तार से-

Flaxseeds for Blood Sugar: अलसी कई जरूरी पोषक तत्वों का भंडार होता है, जो स्वास्थ्य संबंधी विकारों को दूर कर सकता है। मुख्य रूप से अलसी ओमेगा-3 फैटी एसिड का भंडार होता है। इसके सेवन से आप कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। डायबिटीज की बात करें, तो यह शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है। इसमें मौजूद फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड आपके ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है। इतना ही नहीं, इसके सेवन से आप इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार कर सकते हैं। साथ ही यह खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल कर सकता है। डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के लिए अलसी का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानते हैं डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए अलसी खाने के 3 आसान से तरीके क्या हैं?

Also read: सर्दियों में जरूर बनाएं अलसी की टेस्टी रेसिपी, बच्चों को खूब आएंगी पसंद: Flaxseed Recipes

Flaxseeds for Blood Sugar
flaxseed drink water

डायबिटीज के स्तर को कम करने के लिए आप अलसी के बीजों का सेवन कर सकते हैं। अलसी के बीजों में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा होती है, जो शुगर को कंट्रोल कर सकता है। अलसी का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 गिलास पानी लें, इसमें 1 चम्मच अलसी के बीजों को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को छानकर पी लें। अगर आप चाहें तो अलसी के बीजों को भी चबाकर खा सकते हैं।

डायबिटीज में भुने हुए अलसी का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है। भुनी हुई अलसी को आप पाउडर के रूप में भी खा सकते हैं। इसके लिए अलसी के बीजों को कड़ाही में डालकर इसे अच्छे से भुन लें। इसके बाद रोजाना 1 चम्मच करीब इसका सेवन करें। इससे थायराइड कंट्रोल हो सकता है।

Alsi
Alsi

अलसी का पराठा तैयार करने के लिए अलसी को रोस्ट करके इसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में थोड़ा सा नमक, प्याज और हरी मिर्च डालकर मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद इस पाउडर को आटे में भरकर पराठा सेंक लें। इससे शुगर मैंटेन होगा।

flax seeds Paratha
flax seeds Paratha

शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए अलसी का सेन करना काफी हेल्दी होता है। हालांकि, अगर आप पहले से किसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में अलसी का सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...