कुछ दवाएं जो गर्भावस्था के दौरान लेने से भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है: Avoid Medicine During Pregnancy
Avoid Medicine During Pregnancy

कुछ दवाए जो गर्भावस्था के दौरान लेने से भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है

वैसे तो गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए लेकिन ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा में होने वाली समस्या के दौरान ले लेते हैं लेकिन हो सकता है यह दवा आपके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ठीक ना हो lआज हम जानेंगे कुछ ऐसी दवाओं के बारे में जो आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती हैं l

दर्द निवारक दवाए

Medicines can be harmful during pregnancy

गर्भावस्था के दौरान बुखार कम करने और दर्द से राहत पाने के लिए हम अक्सर आइबूप्रोफेन (ibuprofen ) लेते हैं लेकिन इससे आपके होने वाले बच्चे पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है l

मुहांसों की दवाएं

Always consult a doctor before taking medicines

Isotretinoin (Accutane) आइसोट्रेटिनॉइन (एक्यूटेन) इसका उपयोग गंभीर मुहांसों और एक्ने के इलाज के लिए किया जाता है l यह बच्चे में जन्मदोष, हृदय और मस्तिष्क दोष और बच्चे में शारीरिक असामान्यताओ के जोखिम को बढ़ा सकता है l

एंटीफंगल दवाएं

Try to go for natural home remedies

एंटीफंगल दवाएं जैसे कि फ्लूकोनाज़ोल Fluconazole आमतौर पर ओरल थ्रश और वेजाइनल फंगल इंफेक्शन के लिए दी जाती है l फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार प्रेगनेंसी के पहले 3 महीनों के दौरान इसकी हाई डोज (400-800 mg/प्रतिदिन लंबे समय तक उपयोग करने से शिशु में कई तरह के जन्मजात रोगों की संभावना बढ़ जाती है l 150 mg की एक डोज़ से इसका नुकसान देखने में नहीं आया है l

कोडीन Codeine

Extra care is needed during pregnancy

इस दवा का उपयोग दर्द और खांसी के लिए किया जाता है l द रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गाइनेकोलॉजिस्ट के अनुसार गर्भावस्था के सभी चरणों के दौरान इसका उपयोग किया जा सकता है हालांकि इसे कम से कम समय के लिए सबसे कम खुराक में ही डॉक्टर के परामर्श अनुसार लेना चाहिए l

कौमडिन ( वारफारिन ) Caumadin (Warfarin)

Foetal Warfarin Syndrome

यह दवा नसों ,धमनियों, हृदय और फेफड़ों में थक्के के इलाज और रोकथाम के लिए रक्त को पतला करने के लिए दी जाती है l पहले 3 महीनों के दौरान इसका सेवन करने से फोएटल (foetal )वारफारिन सिंन्द्रोम नामक एक दुर्लभ स्थिति हो सकती है और गर्भपात भी हो सकता है l यदि गर्भावस्था के दौरान किसी भी महीने में वारफारिन दिया जाता है तो सेंट्रल नर्वस सिस्टम की आसामान्यताओ का खतरा भी हो सकता है l जिन माताओं को लंबे समय तक वारफारिन की आवश्यकता होती है उनके लिए विशेषज्ञ विकल्प के रूप में हेपरिन की सलाह देते हैं l गर्भावस्था के दौरान वारफारिन के सेवन से बचना चाहिए l यदि आप प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं और इस दवा का उपयोग करते हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें l

फ्लोरोक्विनोलोन (Fluoroquinolones)

Avoid taking Antibiotics

यह एक एंटीबायोटिक है जो निमोनिया, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ,जॉइंट और बोन इन्फेक्शन स्किन इन्फेक्शन ,टाइफाइड ,फीवर ,साईनस, ब्रॉनकाईटिस आदि में इस्तमाल होता है l प्रेगनेंसी के शुरुआत के महीनों के दौरान इसका उपयोग गर्भ पात के बढ़ते जोखिम से जुडा पाया गया है l

यह भी पढ़ें: घर में रखी इन चीजों से बढ सकती हैं मुसीबतें, तुरंत घर से कर दें बाहर: Vastu Tips for Home

गर्भावस्था के दौरान हमेशा शारीरिक बीमारियों को

Avoid Medicine During Pregnancy: वैसे तो गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए लेकिन ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा में होने वाली समस्या के दौरान ले लेते हैं लेकिन हो सकता है यह दवा आपके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ठीक ना हो lआज हम जानेंगे कुछ ऐसी दवाओं के बारे में जो आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती हैं l


दर्द निवारक दवाए

Avoid Medicine During Pregnancy
Medicines can be harmful during pregnancy


गर्भावस्था के दौरान बुखार कम करने और दर्द से राहत पाने के लिए हम अक्सर आइबूप्रोफेन (ibuprofen ) लेते हैं लेकिन इससे आपके होने वाले बच्चे पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है l


मुहांसों की दवाएं

consult your doctor before any kind of medication
Always consult a doctor before taking medicines


Isotretinoin (Accutane) आइसोट्रेटिनॉइन (एक्यूटेन) इसका उपयोग गंभीर मुहांसों और एक्ने के इलाज के लिए किया जाता है l यह बच्चे में जन्मदोष, हृदय और मस्तिष्क दोष और बच्चे में शारीरिक असामान्यताओ के जोखिम को बढ़ा सकता है l


एंटीफंगल दवाएं

Home remedies are best in pregnancy
Try to go for natural home remedies


एंटीफंगल दवाएं जैसे कि फ्लूकोनाज़ोल Fluconazole आमतौर पर ओरल थ्रश और वेजाइनल फंगल इंफेक्शन के लिए दी जाती है l फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार प्रेगनेंसी के पहले 3 महीनों के दौरान इसकी हाई डोज (400-800 mg/प्रतिदिन लंबे समय तक उपयोग करने से शिशु में कई तरह के जन्मजात रोगों की संभावना बढ़ जाती है l 150 mg की एक डोज़ से इसका नुकसान देखने में नहीं आया है l


कोडीन Codeine

Consult your Gynaecologist
Extra care is needed during pregnancy


इस दवा का उपयोग दर्द और खांसी के लिए किया जाता है l द रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गाइनेकोलॉजिस्ट के अनुसार गर्भावस्था के सभी चरणों के दौरान इसका उपयोग किया जा सकता है हालांकि इसे कम से कम समय के लिए सबसे कम खुराक में ही डॉक्टर के परामर्श अनुसार लेना चाहिए l


कौमडिन ( वारफारिन ) Caumadin (Warfarin)

Warfarin can have harmful effects on the central nervous system
Foetal Warfarin Syndrome


यह दवा नसों ,धमनियों, हृदय और फेफड़ों में थक्के के इलाज और रोकथाम के लिए रक्त को पतला करने के लिए दी जाती है l पहले 3 महीनों के दौरान इसका सेवन करने से फोएटल (foetal )वारफारिन सिंन्द्रोम नामक एक दुर्लभ स्थिति हो सकती है और गर्भपात भी हो सकता है l यदि गर्भावस्था के दौरान किसी भी महीने में वारफारिन दिया जाता है तो सेंट्रल नर्वस सिस्टम की आसामान्यताओ का खतरा भी हो सकता है l जिन माताओं को लंबे समय तक वारफारिन की आवश्यकता होती है उनके लिए विशेषज्ञ विकल्प के रूप में हेपरिन की सलाह देते हैं l गर्भावस्था के दौरान वारफारिन के सेवन से बचना चाहिए l यदि आप प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं और इस दवा का उपयोग करते हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें l


फ्लोरोक्विनोलोन (Fluoroquinolones)

Antibiotics can be harmful
Avoid taking Antibiotics


यह एक एंटीबायोटिक है जो निमोनिया, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ,जॉइंट और बोन इन्फेक्शन स्किन इन्फेक्शन ,टाइफाइड ,फीवर ,साईनस, ब्रॉनकाईटिस आदि में इस्तमाल होता है l प्रेगनेंसी के शुरुआत के महीनों के दौरान इसका उपयोग गर्भ पात के बढ़ते जोखिम से जुडा पाया गया है l

यह भी पढ़ें: घर में रखी इन चीजों से बढ सकती हैं मुसीबतें, तुरंत घर से कर दें बाहर: Vastu Tips for Home


गर्भावस्था के दौरान हमेशा शारीरिक बीमारियों को प्राकृतिक उपचार की मदद से कम किया जा सकता है l इससे पहले आप कोई भी दवा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अपने डॉक्टर की मदद अवश्य लें l वे आपको न्यूनतम संभावित खुराक आपकी स्थिति के अनुसार दे सकता है l

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...