laung ke Upay
laung ke Upay

Chew Clove Benefits: लौंग एक छोटा लेकिन शक्तिशाली मसाला है, जिसका इस्तेमाल सदियों से सेहत की बेहतरी के लिए किया जाता रहा है। इसमें कई एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए यदि आप रोजाना एक लौंग चबाते हैं, तो यह आपके ओवरऑल हेल्थ पर असर डालता है। आइए जानते हैं कि रोजाना एक लौंग चबाने से यह सेहत पर किस तरह से असर डालता है। 

Chew Clove Benefits
Benefits of clove

लौंग डायजेस्टिव एंजाइम को स्टिमूलेट करता है, पाचन को बेहतर करता है और ब्लोटिंग, गैस और अपच जैसी परेशानियों को ठीक करता है। खाना खाने से पहले लौंग चबाने से यह पाचन की प्रक्रिया  को सुधारता है और गट हेल्थ को प्रमोट करता है। 

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर लौंग फ्री रैडिकलस से लड़ने, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार है। इसके लगातार सेवन से इन्फेक्शन दूर रहता है और ठंड-जुकाम, फ्लू से बचाव होता है। 

Tooth Pain  
Beneficial in Tooth Pain  

लौंग में यूजेनॉल नामक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल एजेंट होता है, जो दांत दर्द और मसूड़ों के दर्द से राहत दिलाता है। लौंग को चबाने से सांसों में भी ताजगी बनी रहती है और ओरल इन्फेक्शन से बचाव होता है। इस तरह से लौंग दांतों की देखभाल के लिए शानदार प्राकृतिक रेमिडी है। 

अध्ययन बताते हैं कि लौंग इंसुलिन सेन्सिटिविटी में सुधार लाकर ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने में मदद करता है। इस तरह से रोज एक लौंग के सेवन से डायबिटीज को मैनेज करने और इसके विकसित होने के जोखिम से निजात मिलती है। 

Burn Clove Benefits
Good for liver

लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम और डिटॉक्सि फिकेशन को प्रमोट करके लीवर फंक्शन को सपोर्ट करते हैं। रोजाना एक लौंग चबाने से लीवर हेल्दी बना रहता है और इसे मैनेज करने में आसानी रहती है। 

लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो एक्ने और अन्य स्किन संबंधी इन्फेक्शन के इलाज में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके एंटी ऑक्सीडेंट भी चमकदार और जवां रंगत में योगदान देते हैं। 

Triphala Benefits
Good for weight loss

रोजाना एक लौंग चबाने से मेटाबॉलिज़्म बूस्ट होता है और फैट बर्न की प्रक्रिया में तेजी आती है। इस तरह से लौंग को चबाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। 

लौंग की खुशबू और तत्व मस्तिष्क को शांत करने में सहायक है, जिसकी वजह से यह स्ट्रेस को कम करने और एंजायती लेवल को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है। सोने से ठीक पहले लौंग के सेवन से नींद की क्वालिटी में भी सुधार आता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...