स्टेमिना बूस्ट करेंगे ये 7 टिप्स, आज से ही करें शुरू: Stamina Boost Up Tips
Stamina Boost Up Tips

Stamina Boost Up Tips: हम सभी यह चाहते हैं कि हमारी बॉडी का स्टेमिना हमेशा बना रहे। लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ लोग अक्सर यह महसूस करते हैं कि उनकी बॉडी का स्टेमिना धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में वे खुद को रिचार्ज करने के लिए एक कप कॉफी या चाय का सेवन करते हैं। इससे आप खुद को कुछ वक्त के लिए तो रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन यह एक परमानेंट सॉल्यूशन नहीं हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप कुछ ऐसे उपाय अपनाएं, जो आपके स्टेमिना को बूस्ट अप करें।

बॉडी स्टेमिना ना केवल आपको फोकस रखने में मदद करता है, बल्कि यह आपको अधिक एनर्जेटिक बनाता है, जिससे आप अपने काम बिना किसी परेशानी के कर सकें। स्टेमिना के बढ़ने से आपकी बॉडी का एनर्जेटिक लेवल भी बढ़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी बॉडी का स्टेमिना बढ़ा सकते हैं-

करें एक्सरसाइज

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी बॉडी का स्टेमिना बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रेग्युलर वर्कआउट करने की आदत डालनी चाहिए। बहुत से लोग जब वर्कआउट करना शुरू करते हैं तो उन्हें शरीर में दर्द की शिकायत होती है या फिर थकान महसूस होती है। लेकिन यह इसलिए होता है, क्योंकि आपने अभी-अभी अपनी बॉडी को मूव करना शुरू किया है। लेकिन जब आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं तो यह आपके हार्ट और लंग कैपेसिटी को इंप्रूव करता है। जिससे आपकी बॉडी का स्टेमिना बढ़ता है। आप वर्कआउट में कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज, इंटरवल ट्रेनिंग या स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग आदि को शामिल कर सकते हैं।

बैलेंस डाइट

अगर आप अपनी बॉडी स्टेमिना को इंप्रूव करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बैलेंस डाइट लेने की आदत डालनी चाहिए। आपकी डाइट में कॉम्पलेक्स कार्ब्स से लेकर लीन प्रोटीन व हेल्दी फैट्स आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। जहां तक हो सके, शुगरी आइटम्स व प्रोसेस्ड फूड्स से दूर रहें। जब आप हेल्दी व बैलेंस डाइट लेते हैं तो इससे ना केवल आप अपने वजन को बनाए रख पाते हैं, बल्कि इससे बॉडी आर्गन बेहतर तरीके से फंक्शन करते हैं। साथ ही साथ, इससे आपकी बॉडी का स्टेमिना भी बढ़ता है।

अच्छी नींद

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो अपने काम, खान-पान व एक्सरसाइज रूटीन पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन नींद की अनदेखी करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपको अपना स्टेमिना बूस्ट अप करने में काफी परेशानी हो सकती है। हमेशा याद रखें कि शरीर को रिपेयर और रिकवर होने के लिए आराम बेहद जरूरी है। साथ ही साथ, जब आप अच्छी नींद लेते हैं तो इससे आपके स्टेमिना पर भी अच्छा असर पड़ता है। इसलिए, हर दिन छह से आठ घंटे की नींद अवश्य लें।

रहें हाइड्रेटेड

पानी को शरीर के लिए अमृत माना गया है। यह आपकी बॉडी की सही तरह से फंक्शनिंग में काफी मदद करता है। अगर आप कम पानी पीते हैं तो इससे आप खुद को कमज़ोर व थका हुआ महसूस करते हैं। इतना ही नहीं, इसका असर मेंटल हेल्थ पर भी देखा जाता है। इससे आपको फोकस्ड रहने में परेशानी होती है। इसलिए, दिनभर थोड़ा-थोड़ा करके पानी पीते रहें। आप दिनभर में दो से तीन लीटर पानी अवश्य पीएं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि ओवरहाइड्रेटिंग से भी नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है। इसलिए, उतना पानी ही पीएं, जितना आपके शरीर के लिए जरूरी है।

सुनें म्यूजिक

आपको यह जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन म्यूजिक सुनने से भी स्टेमिना इंप्रूव करने में मदद मिलती है। जब आप म्यूजिस सुनते हैं तो इससे ना केवल आपका मूड अच्छा होता है, बल्कि आप खुद को अधिक एक्टिव व एनर्जेटिक फील करते हैं। दरअसल, म्यूजिक हैप्पी हार्मोन मतलब एंडोर्फिन को ट्रिगर करता है। यहां तक कि आज के समय में म्यूजिक थेरेपी की मदद से कई तरह की समस्याओं को भी ठीक किया जा सकता है। आप अगर चाहें तो वर्कआउट के दौरान एनर्जेटिक म्यूजिक सुन सकते हैं। यह आपको थकान का अहसास नहीं होने देगा और आप बेहतर तरीके से वर्कआउट कर पाएंगे। इससे आपका बॉडी स्टेमिना भी बूस्ट होगा।

स्ट्रेस को करें मैनेज

क्रॉनिक स्ट्रेस के कारण आपकी एनर्जी और स्टेमिना दोनों पर ही नेगेटिव असर पडता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप अपने स्ट्रेस लेवल को कम करने की कोशिश करें। अगर आप स्ट्रेस में हैं तो आपके लिए बॉडी स्टेमिना को इंप्रूव करना लगभग असंभव हो जाएगा। कोशिश करें कि आप खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए मेडिटेशन या डीप ब्रीदिंग आदि का सहारा लें।

रहें कंसिस्टेंट

स्टेमिना को इंप्रूव करने के लिए आपका कंसिस्टेंट होना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं है कि अगर आप सिर्फ एक दिन एक्सरसाइज करते हैं या फिर एक दिन हेल्दी फूड लेते हैं तो आपका स्टेमिना इंप्रूव हो जाएगा। इसलिए, सप्ताह में कम से कम 5-6 दिन वर्कआउट जरूर करें। इसी तरह, हेल्दी फूड ईटिंग हैबिट्स को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। इससे धीरे-धीरे आपका स्टेमिना बिल्डअप होने लगेगा। बॉडी स्टेमिना को बूस्ट करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की जरूरत है, ताकि आप इसे हमेशा बिना किसी परेशानी के फॉलो कर सकें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...