प्रेगनेंट महिला को कभी ना कहें ये 5 बातें
प्रेगनेंट महिला अच्छे से जानती है कि उसे अपना और अपने बच्चे का ध्यान कैसे रखना है, इसलिए आप अपनी तरफ से कभी भी किसी प्रेगनेंट महिला को ये 5 बातें हरगिज ना कहेंI
Never say These Things to Pregnant Women: महिलाओं की यह आदत होती है कि वे अपने आसपास कोई प्रेगनेंट महिला को देखती नहीं है कि उसे तरह-तरह के सुझाव देना शुरू कर देती हैंI कुछ तो प्रेगनेंट महिला को अपनी प्रेगनेंसी जर्नी एन्जॉय करते देख बुराई करने में भी पीछे नहीं रहती हैंI लेकिन महिलाओं की यह आदत और उनका यह तरीका बिलकुल भी सही नहीं है कि वे प्रेगनेंट महिला पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करेंI आज के समय में प्रेगनेंट महिला अच्छे से जानती है कि उसे अपना और अपने बच्चे का ध्यान कैसे रखना हैI इसलिए आप अपनी तरफ से कभी भी किसी प्रेगनेंट महिला को ये 5 बातें हरगिज ना कहेंI
Also read: ऐसे करें कंफर्म कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं
आपको तो बेटा ही होगा

अगर आपके जान-पहचान में कोई महिला प्रेगनेंट है तो आप उससे मिलने पर यह कभी ना कहें कि देखना आपको तो बेटा ही होगा या भगवान आपको बेटा देंI आने वाला बच्चा बेटा है या बेटी, इस बात की आप बिलकुल भी चिंता ना करें और ना ही प्रेगनेंट महिला को इस बारे में सोचने पर जोर दें, बल्कि आप उनसे अपना और आने वाले बच्चे का ध्यान रखने के लिए कहेंI
बच्चे का रंग साफ हो

अक्सर कुछ पुरानी सोच वाली महिलाएं इस तरह के सुझाव देते हुए नज़र आती हैं कि नारियल पानी पीना शुरू करो, ताकि बच्चे का रंग तुम्हारी तरह सांवला होने के बजाए उसका रंग साफ़ होI आप ऐसा करके प्रेगनेंट महिला को ताने तो मारती ही हैं, साथ ही उसके आने वाले बच्चे के लिए भी यह मापदंड तय करती हैं, जिसका आज के समय में कोई मोल नहीं हैI बच्चा स्वस्थ होना जरूरी है ना कि गोराI
अपने बेबी बंप को छुपा कर रखो

आजकल महिलाएं अपने बेबी बंप को छुपाने के बजाए इसे दिखाना पसंद करती हैं और अपने इस प्यारे बेबी बंप की यादों को हमेशा अपने पास संभाल कर रखना चाहती हैं, इसलिए उन्हें कभी भी बेबी बंप को दिखाने के कारण कोई भी नकारात्मक बातें ना कहें और ना ही उन्हें छुपाने की सलाह देंI
प्रेगनेंसी में स्टाइल क्या दिखाना

महिलाएं अपनी प्रेगनेंसी जर्नी का आनंद लेने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना भी पसंद करती हैं, इसलिए वे प्रेगनेंसी के लिए खास तरह के कपड़े खरीदती हैं और खुद को हमेशा अच्छे से तैयार रखना पसंद करती हैंI उनकी खूबसूरती को देखकर आप उन्हें कुछ ना कहें और ना ही पुराने जमाने की बातें बार-बार याद दिलाने की कोशिश करेंI
प्रेगनेंसी में घर के अंदर रहना सीखो

प्रेगनेंसी कोई बीमारी नहीं है, जिसमें प्रेगनेंट महिला को हमेशा घर के अंदर ही रहना चाहिए और बस आराम करते रहना चाहिए, बल्कि ये माँ और आने वाले बच्चे की एक खूबसूरत जर्नी है, जिसके हर पल को प्रेगनेंट महिला को दिल खोलकर एन्जॉय करना चाहिएI इसलिए आप उनसे कभी ना कहें कि बाहर घूमने जाने की क्या जरूरत है घर के अन्दर रहना सीखो, बल्कि आपको तो उन्हें हर उस चीज़ में सपोर्ट करना चाहिए जिसमें उन्हें ख़ुशी मिलती हैI
