चमचमाते किचन के लिए आजमाएं ये 6 टिप्स, 10 मिनट में हो जाएगा साफ: Kitchen Cleaning Tips
Kitchen Cleaning Tips

चमचमाते किचन के लिए आजमाएं ये 6 टिप्स, 10 मिनट में हो जाएगा साफ: Kitchen Cleaning Tips

इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने किचन की पूरी तरह से सफाई कर सकते हैं जिससे आपका किचन बिल्कुल चमचमाता हुआ नजर आएगा।

Kitchen Cleaning Tips: किचन की सफाई करने में ज्यादा समय लगता है और इसमें मेहनत भी ज्यादा लगती है जिससे हर महिला थक जाती है। आप किचन को साफ करने में कई घंटों लगा देती हैं और इतना पैसा बर्बाद करने के बाद भी यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है।

अगर आपके साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है और आप सब तरीके आजमा कर थक चुके हैं और परेशान हो चुके हैं तो हम आज आपके लिए इस आर्टिकल में 6 टिप्स बताने वाले हैं। इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने किचन की पूरी तरह से सफाई कर सकते हैं जिससे आपका किचन बिल्कुल चमचमाता हुआ नजर आएगा।

1. किचन की टाइल्स:

गर्मी के समय में जब हम खाना पकाते हैं तो गर्मी और तेल के कारण टाइल्स चिपचिपी हो जाती है। इसके कारण इन पर गंदगी जम जाती है। चाहे टाइल्स छोटी हो या बड़ी ये सभी इन कारणों से गंदी हो जाती है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम इसे साफ करने का आसान तरीका आपको बता रहे हैं।

Kitchen Cleaning Tips
Kitchen tiles

क्या करें :

→ एक स्प्रे बोतल ले और उसमे 1कप सिरके के साथ सवा कप बेकिंग सोडा मिलाएं।

→ इसके बाद इस स्प्रे को टाइल्स पर छिड़के और एक ब्रश के साथ इसे रगड़े।

→ अगर फिर भी टाइल्स साफ नहीं होती है तो इसमें आधा कप साबुन का लिक्विड मिला लें।

2. वेंट को बनाएं नया :

सबसे ज्यादा तेल आपके किचन के वेंट में जमा हो जाता है। ये गैस के ठीक ऊपर होती है इसलिए इसमें जल्दी से तेल इक्कठा हो जाता है।

Kitchen Cleaning Tips-makeover

क्या करें :

→ एक बड़े स्टील के बर्तन में पानी को गर्म कर ले और वेंट को बाहर निकाल लें।

→ इसके बाद धीरे धीरे इसमें 1/4 कप बेकिंग सोडा डालें। ध्यान दें एक बार में ज्यादा नहीं डालना है।

→ इसे 1 मिनट तक उबलने के लिए रख दें।

→ अगर आपके पास छोटा बर्तन है तो उसमे इस मिश्रण को खाली कर लें लेकिन वेंट का हर हिस्सा इसमें डूबना चाहिए।

3. चॉपिंग बोर्ड की सफाई :

घरों में लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड सब्जी वगैरह काटने के लिए रखे जाते हैं जो कि काफी आकर्षक दिखाई देते हैं। लेकिन उनके छिद्रपूर्ण सतह के कारण उन पर जल्दी दाग़ पड़ जाते है और उनमे बदबू आने लग जाती है।

क्या करें :

→ सबसे पहले बोर्ड पर नमक छिड़क दें।

→ एक नींबू को आधा काट कर उससे बोर्ड को आगे और पीछे दोनों तरफ से पोंछ दें। धीरे-धीरे दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।

4. जले हुए बर्तन की सफाई :

अगर आप बर्तन में दूध गर्म कर रहे हैं और गैस पर रखकर भूल गए हैं तो बर्तन जलकर काला हो जाएगा। अगर किसी और कारण से भी बर्तन जलकर काला हो जाता है तो आप उसे कुछ आसान टिप्स से साफ कर सकती हैं।

burnt vessels
Kitchen Cleaning Tips-burnt vessels

क्या करे :

→ सबसे पहले इस बर्तन में एक कप पानी और एक कप सिरका डाल दें।

→ इस गोल को गैस पर उबलने के लिए रख दें और जब यह उबल जाए तो सिंक में ले जाकर बेकिंग सोडा के 2 बड़े चम्मच में डाल दे।

→ इसके बाद जब भी है मिक्सर जमना बंद हो जाए तो इसे किसी जूने से कसकर साफ कर ले। फिर भी साफ ना हो तो इसमें अधिक बेकिंग सोडा डाल ले।

5. किचन के स्पंज को साफ करें :

अगर आप किसी कारणवश किचन के स्पंज को साफ करना भूल जाती है तो उस में मौजूद बैक्टीरिया इधर-उधर फैल जाते हैं। इसलिए दिन में एक बार तो आपको किचन के स्पंज की सफाई जरूर करनी चाहिए।

sponge
sponge

क्या करें :

→ स्पंज में जमी हुई चिकनाई और गंदगी को बाहर निकालने के लिए एक गिलास में पानी भरकर उसमें स्पंज को रखें और इसे माइक्रोवेव में रख दें। ऐसा करने से स्पंज नरम भी हो जाएगा।

6. जले चूल्हे की सफाई :

जले हुए चूल्हे की सफाई करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि उस समय यह गर्म होता है। अगर आपके चूल्हे के बर्नर से आपको दाग हटाने हैं तो अमोनिया का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इससे ग्रीस के दाग आसानी से हट जाएंगे।

Gas stove cleaning
gas stove cleaning

क्या करें :

→ एक ज़िपलॉक बैग में 1/4 कप अमोनिया डालें। सावधानी रखें कि इससे ज्यादा मात्रा ना हो।

→ अपने स्टॉव बर्नर को रख दें और बैग को बंद कर दें।

→ बर्नर को 8 से 9 घंटे रखने के बाद स्पंज की मदद से इसे साफ कर लें।

Leave a comment