Kangana Navratri Look 2023: नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। मां दुर्गा की आराधना के साथ ही अब लोगों में नौ दिनों तक गरबा करने का गजब का क्रेज रहता है। लोग कई दिन पहले ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं, खासकर महिलाएं और युवतियां। हर महिला और युवती की इच्छा होती है कि उनका गरबा लुक सबसे डिफरेंट और ग्लैमरस हो। उसमें नयापन हो और वह दूसरों से कुछ अलग नजर आए। अगर इस बार आप भी कुछ नया गरबा लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का गरबा लुक्स आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
कंगना का शानदार गुजराती लुक

एक्ट्रेस कंगना रनौत फैशन आइकन हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, कंगना अपने हर लुक में ग्लैमरस लगती हैं। हाल ही में कंगना ने अपना गुजराती लुक फैंस के साथ शेयर किया है। अहमदाबाद में गरबा नाइट ज्वाइन करने पहुंची कंगना ने बहुत ही सिंपल और शानदार लुक अपनाया। त्योहारों के समय रंगों का खास महत्व होता है। जब बात गरबा की हो तो ब्राइट कलर्स चुनना बेस्ट रहता है। कंगना ने इस खास गरबा नाइट के लिए डिजाइनर मयूर गिरोत्रा का डिजाइन किया ब्राइट येलो लहंगा वियर किया। इस लहंगे में कई रंगों का मेल था, जो उसे शानदार लुक दे रहे थे। पिंक कलर की ट्रेडिशनल वी नेक चोली ने एक्ट्रेस के लहंगे का ग्रेस और बढ़ा दिया।
हेयर स्टाइल में गोटा लुक

आपका लुक बढ़ाने में आपकी हेयर स्टाइल अहम रोल अदा करती है और जब बात गरबा की हो तो आपको ऐसा हेयर डू चुनना चाहिए तो गरबा के दौरान खराब न हो और आपकी मस्ती में कोई खलल न डाले। ऐसे में कंगना का सिंपल हेयर स्टाइल आपके लिए आदर्श है। उन्होंने सेंटर पार्ट से बालों को डिवाइड करके चोटी बनाई। खास बात यह थी कि कंगना ने गरबा लुक क्रिएट करने के लिए चोटी पर गोटा बांधा, जो काफी नया तरीका है। आप भी चाहें तो इसे अपना सकती हैं, ये अच्छा भी लगेगा और आपकी हेयर स्टाइल खराब भी नहीं होगी।
लाइट मेकअप में चमके

गरबा नृत्य के दौरान अक्सर लोगों को काफी पसीना आ जाता है, जिससे मेकअप खराब होकर बहने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप बहुत ज्यादा मेकअप न लगाएं। आप भी कंगना की ही तरह सिंपल लाइट डेवी मेकअप कर सकती हैं। मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे लगाना न भूलें, जिससे मेकअप स्किन पर चिपका रहे। कंगना ने एक छोटी सी लाल बिंदी लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
ज्वेलरी पर दें ध्यान
इन दिनों लॉन्ग ईयररिंग्स ट्रेंड में हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए कंगना ने गोल्डन कलर के लॉन्ग ईयररिंग्स वियर किए। हालांकि एक्ट्रेस ने इसके साथ नेकलेस वियर नहीं किया, जो आजकल का ट्रेंड है। गरबा लुक के लिए कंगना हाथों में ढेर सारी चूड़ियां पहनना भी नहीं भूलीं। जिससे उन्हें ट्रेडिशनल लुक मिल रहा है। तो इस गरबा पर आप ये लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करके सबसे अलग दिख सकती हैं।
