सामग्री :

  • काले चने 5 कप,
  • घी 2 चम्मच, 
  • जीरा 1 चम्मच,
  • हरी मिर्च 2-3,
  • लालमिर्च पाउडर 1 चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार,
  • जीरा 1 चम्मच, अमचूर 1 चम्मच,
  • धनिया पाउडर 1 चम्मच,
  • काला नमक ½ चम्मच,
  • नींबू का रस ½ चम्मच,
  • धनिया पत्ती 2 चम्मच।

विधि :

  1. नॉनस्टिक पैन में घी गर्म करें और जीरा, हरीमिर्च व काली मिर्च डालें।
  2. अब लाल मिर्च पाउडर, काला चना जीरा पाउडर, अमचूर, धनिया पाउडर, काला नमक और नमक डाल कर मिलाएं।
  3. नींबू का रस डाल कर ताजे हरे धनिए से गार्निश कर गर्मागर्म परोसें।

ये भी ट्राय करें-

स्टीम्ड ओट्स व सोया मंचूरियन

लपसी खीर