सामग्री: 
  • काजू 50 ग्राम,
  • खोया 250 ग्राम,
  • कटहल 400 ग्राम,
  • मैदा 50 ग्राम,
  • चीनी 600 ग्राम,
  • घी आवश्यकतानुसार।
 
विधि:
 

– कटहल को छील कर उबाल लें। पानी निचोड़कर बारीक पीस लें। 
– खोये को भूने लें। खोया और कटहल में मैदा मिला कर आटे जैसा गूंद लें।
– तैयार पेस्ट की छोटी-छोटी गोलियां बना लें। 
– हर गोली के बीच में 1-1 काजू रख दें। 
– चीनी में 1 लीटर पानी डालें और चाशनी बना लें। कड़ाही में घी डालें।
– धीमी आंच पर गोलियों को तल लें और सभी
– गोलियों को चाशनी में डाल दें। 
– आधे घंटे बाद ड्रायफ्रूट से गाॢनश करके सर्व करें।