सामग्री-

  • केला स्लाइस 3,
  • मिल्कमेड 1 कप,
  • फेंटी क्रीम 4 कप,
  • स्ट्राॅबरी जैली 2 कप,
  • स्ट्राबरी स्लाइस 1 पैकेट,
  • स्ट्राॅबरी वेफर्स 10-12।

विधि

1. पानी गरम करके जैली पाउडर को मिला लें।
2. फ्रिज में जमने के लिए रख दें।
3. सेट जैली में फेंटी क्रीम डालकर फेंटें। फिर मिल्कमेड
मिलाकर फेंटें।
4. पुडिंग के लिए कांच के डोंगे में वेफर्स रखें व उस पर
पुडिंग मिक्स डालें।
5. उपर से केला व स्ट्राॅबरी स्लाइस लगाएं।
6. फिर से दूसरी परत व वेफर्स लगाकर प्रक्रिया दोहराएं।
7. उपर से केला व स्ट्राॅबरी स्लाइस लगाएं।
8. ठंडा करके परोसें।