शूज ऑर्गनाइज़र
इधर-उधर फैले जूतों से जहां एक तरफ आपका घर गंदा दिखता है तो वहीं दूसरी तरफ आपके शूज की चमक भी फ़ीकी पड़ती है। ऐसे में इन ईज़ी टू मूव ऑर्गनाइज़र के ज़रिए आप अपने जूतों को सेट रख सकती हैं। ट्रांस्पेरेंट पैटर्न में मिलने वाले ट्रैवल फ्रेंडली ऑर्गनाइज़र्स को आप अपनी अलमारी में भी रख सकती हैं। इसके अलावा शोज़ ऑर्गनाइज़र वॉल रैक या फिर प्लास्टिक होल्डर फॉर्म में भी उपलब्ध होते हैं।

वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़र
फैले हुए वॉर्डरोब में कपड़े आपकी डेली लाइफ में काफी दिक्कत ला सकते हैं, जैसे देर से ऑफिस पहुंचना आदि। इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप अपने वीक ऑफ का इंतज़ार करती हैं ताकि आप वॉर्डरोब सेट कर सकें। वैसे इन मुसीबतों का सामना इस हद तक न करना पड़े, इसके लिए वार्डरोब के लिए उपलब्ध अलग-अलग प्रकार के जैसे (लॉन्जरी, ड्रॉउर व हैंगिंग शेल्फ) ऑर्गनाइज़र का इस्तेमाल करें। इससे आपका सामान काफी हद तक सिमटा रहेगा।

टेबल ऑर्गनाइज़र
टी.वी. रिमोट, चश्मा, अखबार, मैगजीन जैसी अनगिनत चीज़ों को आपकी मेज़ ही अक्सर घेरी रहती है। ऐसे में टेबल ऑर्गनाइज़र के ज़रिए आप अपनी टेबल को समेट कर रख सकती हैं। वैसे आप इस टेबल पर पड़े सामान को हैंगिंग वॉल ऑर्गनाइज़र में भी रख सकती हैं।

ज्वैलरी ऑर्गनाइज़र
आपकी ब्रांडेड मैटेलिक क्लासिक ज्वैलरी का मूल्य कौड़ी के भाव का हो जाता है, जब उसकी शाइन उतर जाए या उसका एक पेयर गुम हो जाए या फिर कोई नग या मोती निकल जाए। अपनी कीमती ज्वैलरी की कीमत बनाए रखने के लिए आप इन ऑर्गनाइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनकी मदद से आपकी ज्वैलरी सेफ रहती हैं साथ ही उसे ढूढ़ने में भी आसानी होती है।

डेस्क ऑर्गनाइज़र
दिन भर की थकान के बाद रात को सोने से पहले कुछ देर लाइब्रेरी में बैठकर अपनी पसंदीदा किताब पढ़ना सबको भाता है। लेकिन यह तभी संभव है, जब डेस्क पर किताबें, पेन आदि बिखरे न हो और किताब को भी ढूढ़ने की भी ज़रूरत न पड़े। ऐसा संभव है यदि आप अपनी डेस्क को इस ईज़ी ऑर्गनाइज़ एलीमेंट से सैट करके रखें।
ये भी पढ़ें
