how to wash saree
how to wash saree

साड़ी पहनना हर महिला को अच्छा लगता है। किसी भी भारतीय महिला के वार्डरोब में चाहे जितनी भी मॉडर्न ड्रेसेस हों, लेकिन उनका वार्डरोब साड़ी के बिना कंप्लीट ही नहीं होता है। इतना ही नहीं, महिलाएं अपनी पसंद व ओकेजन को ध्यान में रखकर कॉटन से लेकर सिल्क तक की साड़ी को खरीदना व पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, इन्हें पहनने के बाद सही तरह से वॉश करना भी उतना ही आवश्यक होता है। यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं या तो साड़ी को ड्राई क्लीन करवाती हैं या फिर मशीन में धोती हैं। जहां ड्राई क्लीन करवाने में बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं। वहीं हर तरह की साड़ी को मशीन में धोने की सलाह नहीं दी जाती है, इससे वह खराब हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको साड़ी के फैब्रिक के आधार पर उसे धोने के आसान तरीके के बारे में बताते हैं-

सिल्क की साड़ी को घर पर कैसे धोएं?

silk saree
Image Credit- Amazon

सिल्क की साड़ियां काफी महंगी होती हैं और इसलिए इन्हें धोते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आप सिल्क की साड़ी को धोने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-

  • सबसे पहले अपने सिंक या बाल्टी को ठंडे पानी से भरें, अपनी रेशमी साड़ी को अंदर बाहर करें और उसे डूबा दें।
  • अब पानी में लिक्विड डिटर्जेंट की बूंदें डालें और इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब अपनी साड़ी को इसमें तीन-चार मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब पानी में अपनी साड़ी को 3 से 5 मिनट तक ऊपर और नीचे खींचें, ताकि किसी भी तरह की गदंगी साफ हो जाए।
  • अब साड़ी को बाहर निकालें और पानी निकाल दें।
  • अब साड़ी को ठंडे पानी से तब तक धोएं, जब तक कि डिटर्जेंट पूरी तरह से धुल न जाए।
  • ध्यान दें कि आपको साड़ी को क्लीन करने के लिए उसे ब्रश से रगड़ना नहीं है।
  • अब साड़ी से अतिरिक्त पानी सोखने के लिए एक तौलिये का उपयोग करें। रेशमी साड़ी को कभी ट्विस्ट या मोड़ें नहीं; ऐसा करने से आपकी साड़ी खराब हो सकती है।
  • अपनी रेशम की साड़ी को सुखाने वाले रैक पर लटकाएं। हालांकि, यह ध्यान दें कि इसे कभी भी सीधी धूप में ना सुखाएं।

कॉटन की साड़ी को घर पर कैसे धोएं?

cotton saree
Image Credit- Amazon
  • सूती साड़ी को पहली बार धोने से पहले एक बाल्टी गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। यह सुनिश्चित करेगा कि धोने के दौरान आपकी साड़ी से रंग नहीं निकलेगा
  • सूती साड़ी को धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। आप इसे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट में डिप करें।
  • सूती साड़ी को धोने के बाद ठंडे पानी से वॉश करें।
  • आप इसे कभी भी जोर से निचोड़कर अतिरिक्त पानी ना निकालें। इसके बजाय, इसे पानी के नल पर लटका दें और अतिरिक्त पानी को निकलने दें।
  • यह भी याद रखें कि सूती साड़ियों को हमेशा (धोने के बाद) स्टार्च करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपना कुरकुरापन बनाए रखें और दाग-मुक्त रहें।
  • सूती साड़ी को हमेशा ही छांव में सुखाना चाहिए क्योंकि सूरज की किरणें साड़ी पर पड़ेंगी तो इसका रंग फीका पड़ जाएगा।

जार्जेट की साड़ी को घर पर कैसे धोएं?

saree
Image Credit- Amazon
  • अधिकतर महिलाएं जार्जेट की साड़ियों को मशीन वॉश करती हैं, लेकिन इन्हें हाथ से धोना सबसे अच्छा माना जाता है।
  • इसके लिए, सबसे पहले एक टब को ठंडे पानी से भरें।
  • थोड़ी मात्रा में माइल्ड डिटर्जेंट डालें और पानी को हिलाकर मिक्स करें।
  • अब इसमें साड़ी डालें और धीरे से इसे पानी में घुमाएं।
  • कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब इसे पानी से निकालें और अतिरिक्त पानी निकालने के लिए निचोड़ें।
  • कपड़े को खींचने और मोड़ने से बचें क्योंकि इससे उसकी शेप खराब हो जाएगीं
  • अब इसे साफ ठंडे पानी से धो लें।
  • फिर से, अतिरिक्त पानी निचोड़ लें।
  • टुकड़े को समतल सतह पर या सुखाने वाले रैक पर रखें और इसे पूरी तरह से हवा में सूखने दें।

शिफॉन की साड़ी को घर पर कैसे धोएं?

saree
Image Credit- Amazon

शिफॉन की साड़ी को हाथ व मशीन दोनों तरह से धोया जा सकता है। हम आपको इसके दोनों तरीके बता रहे हैं-

हाथ से धोने का तरीका-

  • एक टब या बड़े कटोरे में गुनगुना पानी भरें।
  • एक या दो कैपफुल माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। झाग आने तक अपने हाथ से पानी और डिटर्जेंट को घुमाएं।
  • शिफॉन साड़ी को पानी में डालें और इसे साफ करने के लिए अपने हाथ से चारों ओर घुमाओ।
  • शिफॉन साड़ी पानी में थोड़ी मात्रा में रंगीन डाई छोड़ सकती है।
  • साड़ी को साबुन के पानी में 30 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें।
  • अब डिटर्जेंट के पानी से साड़ी को निकालें और बहते पानी की एक धारा के नीचे रगड़ें। साबुन के सभी बुलबुले गायब होने तक धोती रहें।
  • शिफॉन फ्लैट को नहाने के तौलिये पर रखें। शिफॉन के ऊपर दूसरा तौलिया रखें। शिफॉन से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए तौलिये को नीचे की ओर दबाएं।
  • ऊपर के तौलिये को हटा दें और शिफॉन को सूखने दें।

मशीन में धोने का तरीका-

  • शिफॉन साड़ी को एक जालीदार कपड़े धोने के बैग में डाल दें। मैश बैग साड़ी को वॉशिंग मशीन के ड्रम के चारों ओर लपेटने से बचाने में मदद करता है।
  • कपड़े को वॉशिंग मशीन में ही रखें। मशीन में अन्य कपड़े न डाल़ें क्योंकि वे आपकी साड़ी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • मशीन में एक कप माइल्ड लॉन्ड्री डिटर्जेंट डालें।
  • वॉशिंग मशीन को डेलीकेट साइकल और सबसे छोटे स्पिन चक्र पर सेट करें। शिफॉन को ठंडे पानी में धो लें।
  • कपड़े को मशीन से निकालें और इसे नहाने के तौलिये पर सूखने के लिए रख दें। अतिरिक्त पानी सोखने के लिए शिफॉन पर दूसरे तौलिये से दबाएं।

तो अब आप भी अपनी साड़ी को धोने से पहले उसके फैब्रिक को देखें और उसी के अनुसार, साड़ी को क्लीन करें। इससे आप अपनी साड़ी को सालों-साल नए जैसा बनाए रख पाएंगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment