Gym Clothes Tips: फैशन आपके चारों ओर है बस नजर चाहिए उसे समझने की और उसको एक बेहतरीन तरीके से अपनाने की। अब अगर बात जिम की करें तो आप सोचेंगी क्या जिम में भी फैशन किया जा सकता है? वह तो ऐसी जगह कि आप लोअर और टी-शर्ट पहनकर यूं ही चली जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप वहां पर भी फैशन के मुताबिक कपड़ों का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए हम आपको बताएंगे कि किस तरह जिम में आप स्वयं को एक फैशनेबल लुक दे सकती हैं आइए जानिए-
स्पोर्ट्स ब्रा, जैकेट और शॉर्ट्स

आजकल इस ट्रेंड को फॉलो कर रही है कॉलेज गोइंग गर्ल्स। जिम में ये लुक आरामदायक के साथ स्टाइलिश भी नजर आता है। इसमें स्पोर्ट्स ब्रा के साथ शॉर्ट्स और ऊपर से जैकेट आपके लुक को डिफरेंट बना देता है। आप कलर कंट्रास्ट में भी इन्हें पहन सकती है। जैसे स्पोर्ट्स ब्रा ब्लैक तो ऊपर जैकेट और नीचे लोअर लाइट कलर में, इससे आपका लुक प्रॉपर नजर आएगा।
स्पोर्ट्स ब्रा के साथ लेगिंग

सदाबहार चलने वाला है ये लुक। बॉलीवुड में तो हमेशा अभिनेत्रियां इस लुक में आपको जिम जाते हुए सोशल मीडिया पर दिख जाएंगी। आपको भी ये कैरी करना है तो हॉट लुक के लिए इसमें आप ब्लैक कलर पहनें और थोड़ा डिफरेंट लुक चाहिए तो आप पेस्टल कलर्स पहनें। लेकिन इसमें एक बात ध्यान रखें कि अपर और लोअर दोनों एक ही कलर में हो तभी आपका लुक अलग से नजर आएगा।
जिमवियर में न्यॉन कलर का क्रेज

पहले जिमवियर कपड़ों में ज्यादातर व्हाइट या ब्लैक कलर का ही चुनाव किया जाता था लेकिन अब तो इनमें भी कई कलर का ऑप्शन है। आप मलाइका व सारा की तरह न्यॉन पिंक ग्रीन स्काई ब्लू कलर का चयन भी कर सकती हैं।
टॉप और लेगिंग्स के साथ जैकेट का कॉम्बिनेशन

स्पोर्ट्स ब्रा व लेगिंग्स के साथ जैकेट का कॉबिनेशन लड़कियों को ज्यादा कंफर्टेबल लुक देता है। आप चाहे तो योगावियर में 4 पीस सेट का चुनाव कर सकते हैं जिसमें स्पोर्ट्स ब्रा, शॉर्ट्स, लेगिंग्स और जैकेट शामिल रहती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिमवियर कपड़ों का चुनाव सही साइज में ही करें। साइज में बड़े और छोटे कपड़े आपकी लुक्स को खराब दिखाएंगे और आप आरामदायक भी महसूस नहीं करेंगी।
टाइट टी-शर्ट और स्टाइलिश लोअर

यदि आपको लगता है कि आप स्पोर्ट्स ब्रा नहीं पहन पाएंगी तो आप उसकी जगह फैशनेबल दिखने के लिए शॉर्ट् टी-शर्ट और स्टाइलिश लोअर ले सकती हैं। लेकिन टी-शर्ट ऐसी लें जो लोअर की वेस्ट लाइन तक आए और फिट रहें। साथ ही लोअर में भी बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी। लोअर कॉटन बेस्ड भी आप ले सकती हैं।
जिम वियर खरीदते समय इन बातों पर ध्यान दें :
- हमेशा ध्यान रखें कि स्पोर्ट्स ब्रा इस तरह की खरीदें जो आपको ढीली न हो क्योंकि स्पोर्ट ब्रा टाइट होने से आप कितनी भी एक्सरसाइज कर लें आपके अपर पार्ट पर गलत इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
- जिम के लिए हमेशा फिटिंग के ही कपड़े खरीदने चाहिए नहीं तो जिम करते समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- कुछ महिलाओं को सेंथेटिक कपड़े नहीं पहने जाते तो वे जिम के लिए कॉटन बेस्ड कपड़े भी खरीद सकती हैं।
- बालों को हमेशा बांध कर जाएं और आरामदायक जूतों को ही तवज्जो दें।
