धोने के बाद भी आती है जिम के कपड़ों से बदबू, वैज्ञानिकों ने बताया इसका कारण: Stinky Gym Clothes
Stinky Gym Clothes

Stinky Gym Clothes: फिटनेस के लिए जिम जाना आज के युवाओं का जुनून बनता जा रहा है। इस शौक में बाॅलीवुड सेलेब्स ने और भी इजाफा कर दिया है। यूथ के लिए जिम जाना जितना जरूरी है उतना ही इंपोर्टेंट  है स्टाइलिश दिखना। इसके लिए वे एक से एक शानदार जिम वियर पहनना पसंद करते हैं। लेकिन समस्या एक ही आती है और वो है जिम के कपड़ों को धोने के बावजूद उनसे बदबू आना। चलिए जानते हैं क्या है इसका कारण और कैसे पाएं इस समस्या से मुक्ति।

जानिए क्यों नहीं जाती पसीने की बदबू  

Stinky Gym Clothes
A research revealed that most gym wears are made from fabrics like polyester, spandex and nylon. Credit: canva

लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे लेकर रिसर्च की और आखिरकार इसका कारण और हल दोनों ही खोज लिए। हाल ही में हुए एक शोध में सामने आया कि ज्यादातर जिम वियर पाॅलिएस्टर, स्पैन्डेक्स और नायलाॅन जैसे कपड़ों से बनाए जाते हैं। ये हाइड्रोफोबिक होते हैं, जो  न सिर्फ नमी को रोकते हैं, बल्कि तेजी से सूखते भी हैं। इसी के साथ ये सस्ते, टिकाऊ और हल्के भी होते हैं, जिसके कारण ये एक्सरसाइज के दौरान आरामदायक लगते हैं। लेकिन दूसरी समस्या से है कि ये गंध को आकर्षित कर लेते हैं। इन फैब्रिक्स के छोटे-छोटे कण पसीने के अणुओं को सोख लेते हैं। और उन्हें जकड़ लेते हैं।

शोध में सामने आया सच

अल्बर्टा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के अनुसार सूती जैसे अन्य कपड़ों की तुलना में गंध और बदबूदार यौगिक पॉलिएस्टर की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं।
Stinky Gym Clothes -Odors and foul-smelling compounds are more attracted to polyester than to other fabrics such as cotton.

अल्बर्टा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के अनुसार सूती जैसे अन्य कपड़ों की तुलना में गंध और बदबूदार यौगिक पॉलिएस्टर की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। धोने के बावजूद ये पूरी तरह से धुलते नहीं हैं। शोधकर्ता मुख्तार अब्दुल बारी का कहना है कि हमने शोध में पाया कि पॉलिएस्टर पसीने की गंध वाले यौगिकों को आसानी से छोड़ता नहीं है। जब बार-बार हम उन्हीं जिम वियर्स को पहनते हैं तो ये गंध के यौगिक कपड़े के फाइबर में आ जाते हैं। इसलिए समय के साथ गंध कपड़ों में बस जाती है। पॉलिएस्टर एक गैर ध्रुवीय फाइबर है जिसका अर्थ है कि यह पानी को रोकता है। यही कारण है कि यह जल्दी सूख जाता है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि यह स्वाभाविक रूप से हमारी त्वचा से तेल को आकर्षित करता है, जिससे शरीर की गंध इसमें बस जाती है।

आसान तरीके से पाएं इस बदबू से मुक्ति

जिम वियर धोते समय पानी में सिरका मिक्स कर लें।
Stinky Gym Clothes -Mix vinegar in the water while washing gym wear.

अब हम जानते हैं कि इस गंध से छुटकारा कैसे पाएं। इसके लिए आप जिम के कपड़ों को हमेशा हवा और धूप में सुखाएं। इससे बैक्टीरिया और बॉडी ऑयल दोनों खत्म होने में मदद मिलेगी। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप कपड़ों को कुछ देर के लिए ही धूप में रखें। इसके साथ ही जिम वियर धोते समय पानी में सिरका मिक्स कर लें। कपड़ों को इसमें 30 मिनट के लिए भिगो दें। इससे गंध से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए एक भाग सिरका और पांच भाग पानी का उपयोग करें। कोशिश करें कि आप गर्म पानी से ही जिम वियर वाॅश करें। इससे भी कपड़ों से बॉडी ऑयल निकल जाता है और बदबू दूर होगी।